
बारिश होते ही विद्युत उपकेन्द्र से सैकड़ो गांव की विद्युत आपूर्ति हो जाती है बंद
गर्मी और उमस के साथ पेयजल की किल्लत से जूझ रहे ग्रामीण
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। सकलडीहा विद्युत उपकेन्द्र से ग्रामीण और तहसील मुख्यालय के सैकड़ों गांवों को विद्युत आपूर्ति होती है। एसडीएम अनुपम मिश्रा की हिदायत के बाद भी बिजली की अंधाधुन कटौती से निजात नही मिल रहा है। शनिवार को सुबह से लेकर शाम चार बजे तक तहसील फीडर सहित ग्रामीण फीडर की सप्लाई घंटों प्रभावित रहा। जिसके कारण सीएचसी पर जांच के लिये मरीज हलकान रहे। वही बिजली के अभाव में सर्वर डाउन होने के कारण रजिस्टरी कार्यालय से लेकर तहसील और ब्लॉक डायट कर्मी परेशान रहे। समस्या का समाधान नहीं होने पर ग्रामीणों में आक्रोश पनपने लगा है। भाकपा माले सहित व्यापार मंडल के लोगों ने आन्दोलन की चेतावनी दिया है।
सकलडीहा में बीते एक माह से बिजली की अंधाधुन कटौती से आम जन जीवन अस्त व्यस्त होगया है। आरोप है कि बार बार बिजली ठीक किये जाने के बाद भी बारिश होते ही पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप होजाता है। पुन: ठीक करने में घंटों समय लग जाता है। जिससे सीएचसी पर जांच के लिये लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। यही नही तहसील,सीओ कार्यालय, कोतवाली, डायट, ब्लॉक और कृषि कार्यालय सहित सीएससी केन्द्रों पर बिजली के अभाव लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। बिजली बंद होने पर बीएसएनएल की नेटवर्क भी बंद हो जाता है। जिसके कारण अधिकारियों का सरकारी नंबर भी बंद हो जाता है। जबकि बीते दिनो एसडीएम अनुपम मिश्रा और सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह ने बिजली कटौती को लेकर नाराजगी जताते हुए समस्या दूर कराने का निर्देश दिया था। इसके बाद भी विद्युत की मनमानी कटौती पर रोक नही लग रहा है। इस बाबत अवर अभिंयता मनीष कुमार ने बताया कि तकनिकी समस्या से बंद था। ठीक करा दिया गया है।