
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम और एसपी के निर्देश पर पुलिस प्रशासन रात दिन अलर्ट है। गुरूवार को सुबह साढ़े चार बजे भोर में गश्त से लौटते समय सकलडीहा रेलवे क्रासिंग के समीप से केातवाली पुलिस ने लग्जरी वाहन से अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद किया है। इनके पास से चोरी की वाहन सहित 18 लाख की शराब बरामद किया गया। पकड़े गये अभियुक्त पर पूर्व में भी कई मुकदमा पंजीकृत है। पुलिस ने विभिन्न धारा में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय से जेल भेज दिया।
कोतवाल संजय कुमार सिंह नईबाजार क्षेत्र की ओर से गश्त कर लौट रहे थे। इसी बीच मुखबीर की सूचना पर चतुर्भुजुपर रेलवे क्रासिंग के समीप सामने से एक एक लग्जरी वाहन आते दिखायी दिया। जिसे ट्रार्च बारकर पुलिस वालों ने रोकने का ईशारा किया। पुलिस को देखते ही शराब तस्कर गाड़ी तेज कर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर तस्करों को वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया। जांच पड़ताल के दौरान करीब ढ़ाई लाख की अंग्रेजी शराब और 16 लाख की लागत की चोरी की लग्जरी वाहन बरामद किया। पूछताछ के दौरान विहार के बैशाली जनपद के विदुपुर थाना के माइल पकड़ी गांव निवासी संतोष कुमार व जहानाबाद जनपद के टेहटा गांव निवासी मुन्ना कुमार बताये गये। जिनके खिलाफ पूर्व में शराब की तस्करी,चोरी और लूटपाट की मुकदमा पंजीकृत है। सीओ रघुराज ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्त फरिदाबाद हरियाणा से अवैध शराब भारी मात्रा में लेकर बिहार जा रहे थे। जिनके खिलाफ विभिन्न धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी टीम में कोतवाल संजय कुमार सिंह,उपनिरीक्षक राणा प्रताप यादव,गुलाब चंद, वंटी सिंह व किशन आदि रहे।
डेढ़ माह पूर्व दिल्ली से चोरी हुई थी होंडा साइन
पकड़ी गयी लग्जरी वाहन होंडा साइन डेढ़ माह पूर्व चार मार्च को दिल्ली से चोरी हुई थी। शराब तस्करों ने चोरी की लग्जरी वाहन का नंबर प्लेट बदलकर शराब तस्करी का कार्य करते थे। चोरी हुई वाहन दिल्ली सचिवालय के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी की वाहन था।
दोगुना दाम में बेचते है शराब तस्कर
पकड़ी गयी अंग्रेजी शराब सभी हरियाणा प्रदेश की बताया गया है। जिसमें 96 बोतल ब्लेडर प्राईड 120 बोतल रायल स्टेज बैरल सलेक्ट और 12 बोतल रेल लेवल नामी गिरामी कंपनी की कुल 171 लीटर शराब बरामद किया गया है। शराब तस्करों ने बताया कि नामी कंपनी की शराब दोगुना दाम में विकता है।