
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। ब्लॉक मुख्यालय पर बीडीओ के के सिंह ने सचिवों के साथ समीक्षा बैठक किया। इस दौरान विकास कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके पूर्व में एपीओ ने महिला मेठ के साथ बैठक करते हुए मनरेगा संबधी योजनाओं के बारे में जानकारी दिया। महिला मेठों ने आरोप लगाया कि बगैर सूचना के महिला मेठ का पासवर्ड और आईडी का प्रयोग किया जा रहा है। बीडीओ ने समस्या का समाधान करने का भरोशा दिया।

बीडीओ के के सिंह ने सचिवों को निर्देशित करते हुए गांवों में साफ सफाई का विशेष सर्तकता बनाये रखने का निर्देश दिया। इसके साथ ही आगामी 15 अगस्त से पूर्व हर घर तिरंगा कार्यक्रम के बारे में चर्चा किया। अधूरा पड़े आवास और संचारी अभियान के तहत गांवों में जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया। अंत में महिला मेठों ने मनरेगा के तहत होने वाले कार्य के बारे में एपीओ अभिनव पांडेय के माध्यम से जानकारी दी गयी। इसके पूर्व महिला मेठ शिकायत लेकर बीडीओ को पत्र देने पहुंची। जहां बीडीओ ने कार्यालय में प्राप्त कराने का निर्देश दिया।
इस मौके पर एपीओ अभिनव पांडेय, सचिव गणेश अहिर, प्रिया मौर्या, महेन्द्र यादव, संदीप गौतम,महिला मेठ साधना सिंह,सुषमा,मंजू शर्मा, शर्मिला पांडेय, पूनम शशी,भावना,कुसुमलता सहित अन्य मौजूद रही।