
चंदौली। जनपद में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम एवं हर्षोउल्लास के वातावरण में मनाया गया। जनपद के सभी सरकारी और गैर सरकारी भवनों पर प्रातः 8 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। आजादी के अमर सपूतों एंव क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि एवं श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों एवं अन्य गणमान्य नागरिकों को राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की शपथ दिलायी।

स्वतत्रंता दिवस के अवसर पर जिले के सकलडीहा विकास खंड क्षेत्र के सहरोंई गांव में प्राथमिक विद्यालय पर भाजपा नेता व समाजसेवी राहुल मिश्रा के नेतृत्व में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक शिवपूजन तिवारी, रामनिवास मिश्रा, भूतपूर्व प्रधान हरगेन मिश्रा, श्यामू चौहान भूतपूर्व सैनिक, नामवर मिश्रा, अमित मिश्रा, भाजपा जिला कोसा अध्यक्ष मनोज मिश्रा भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन जिला चंदौली जिला मीडिया प्रभारी, मनीष मिश्रा, रोहित मिश्रा, बब्बू मिश्रा, आदि वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे।