
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के तीसरे दिवस पर रविवार 25 अगस्त को सकलडीहा पीजी कॉलेज सकलडीहा चंदौली पर कुल 384 परीक्षार्थी आवंटित थे। जिसमें प्रथम पाली में 213 अभ्यर्थी उपस्थित हुए तथा 171 अनुपस्थित पाए गए, वहीं दूसरी पाली में 235 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया तथा 149 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

अपरिहार्य कारणों से कुछ अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर विलंब से पहुंचे परन्तु परीक्षा नियमावली के क्रम में समय से गेट बंद कर दिया जाता है इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को भीतर नहीं आने दिया जा सकता है। अत: अभ्यर्थियों से निवेदन है कि समय से अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का कष्ट करें।
केंद्र व्यवस्थापक प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय
क्योंकि इस परीक्षा को लेकर के शासन प्रशासन अति संवेदनशील तथा चौकन्ना है, किसी भी प्रकार की गड़बड़ी इस परीक्षा में क्षम्य नहीं है। परीक्षा को लेकर के पूरी चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। बताते चलें कि यह केंद्र किसी भी परीक्षा का संचालन पूरी सुचिता एवं पवित्रता के साथ परीक्षा संघीता का पालन करता है। तथा देश प्रदेश समाज परिवार के सेवाहित मेधावियों के लिए अनुशासित माहौल प्रदाता की गरिमा को अक्षुण्ण बनाने हेतु कटिबद्ध है।