चंदौलीजिलाप्रशासनिकब्रेकिंगशिक्षा

तीन दिवसीय प्रशिक्षण के समापन पर प्राचार्य ने शिक्षकों को दिया प्रमाण पत्र

प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों का नवाचारी शिक्षण विधियां हेतु तीन दिवसीय गणित किट का प्रथम चरण का प्रशिक्षण संपन्न

परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। डायट पर परिषदीय विद्यालय के प्राथमिक स्तर के शिक्षकों का नवचारी शिक्षण विधियों के लिये गणित किट का प्रथम चरण का तीन दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को संपन्न हुआ। प्रथम चरण के प्रशिक्षण में नियामताबाद, सकलडीहा, शहाबगंज विकासखंड एवं नगर क्षेत्र के अध्यापकों ने प्रशिक्षण लिया। अंत में डायट प्राचार्य विकायल भारती ने सभी प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरण किया।

प्रशिक्षण में संन्दर्भदाताओं द्वारा बड़े ही रोचक ढंग से गतिविधि के माध्यम से प्रभावशाली प्रशिक्षण दिया गया। विद्यालय में गणित शिक्षण में आने वाली समस्याओं का सरलता पूर्वक निशकरण किया गया। प्रशिक्षण में सभी शिक्षकों को अपने विद्यालय के बच्चों को गणित में निपुण बनाने के बारे में जानकारी दी गयी। डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता लालजी यादव ने शिक्षकों का उत्साह वर्धन कर निरंतर आगे बढ़ने हेतु शिक्षकों का मार्गदर्शन दिया। प्रशिक्षण प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता प्रशिक्षण के अंतिम व तृतीय दिवस के अवसर पर ज्यामिति आकृतियां की पहचान एवं निर्माण, आओ मिलकर अनुमान लगाए, क्षेत्रमिति की अवधारणा, प्रशिक्षण का फीड बैंक, पश्च आकलन प्रपत्र के बारे में विस्तार से बताया।

अंत में डायट प्राचार्य विकायल भारती ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। सभी प्रतिभागी को प्रभावशाली ढंग से गणित शिक्षण में आने वाली समस्याओं का निवारण करने को बताया।

इस मौके पर प्रवीण राय, डॉ० जितेन्द्र सिंह, केदार सिंह यादव, जयंत कुमार सिह,जय नारायण, रामाज्ञा शर्मा, कुँवर कलाधर सिंह, इंदु श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

रजनी कान्त पाण्डेय

मैं रजनी कांत पाण्डेय पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत हूँ,इस दौरान मैंने कई प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएँ दे चूका हूँ. फ़िलहाल समाचार सम्प्रेषण का डिजिटल माध्यम को चुना है जिसके माध्यम से जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर सकूं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!