
सकलडीहा में तहसील दिवस पर डीएम ने अधिकारियों ने निस्तारण में लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी
एक महिला विक्रेता द्वारा एक ही जमीन को कई लोगों को बेचने पर जांच कर कार्रवाई का दिया निर्देश
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे शनिवार को सकलडीहा तहसील सभागार में जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्या से रूबरू रहे। इस दौरान तहसील के कानूनगो और लेखपालों द्वारा राजस्व मामलों में हीला हवाली पर कड़ी नाराजगी जताया। एक कानूनगों को निलंबन की चेतावनी दिया। वही एक महिला द्वारा एक ही जमीन को कई लोगों को बेचने पर जांच का निर्देश दिया। डीएम के तेवर से अधिकारियों में खलबली मच गया। इस दौरान कुल 128 प्रार्थना पत्र में मौके पर 12 का निस्तारण किया गया। चेताया कि निस्तारण समय से नही होने पर संबधित विभाग के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर दो तीन महिला सहित कई अन्य ने आरोप लगाया कि सकलडीहा में एक महिला भू स्वामी द्वारा तीन वर्ष पूर्व जमीन की रजिस्टरी कराया गया था। पूरा पैसा देने के बाद भी जमीन विक्रेता द्वारा कब्जा नही दिया जा रहा है। एक ही जमीन को कई लोगों को रजिस्टरी किया। उक्त महिला विक्रेता के खिलाफ तत्कालीन ज्वाइंट मजिस्टे्रट प्रेमप्रकाश मीणा ने बुल्डेाजर की कार्रवाई किया था। डीएम ने मामले की जांच कर विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके अलावा अंश निर्धारण सहित अन्य मामलों में कानूनगों और लेखपालों की लापरवाही पर नाराजगी जताया। एक कानूनगों को कहा कि एक साल से तुम्हारी शिकायत मिल रहा है। तहसीलदार को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा कि जांच में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगा। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों को समय से निस्तारण किया जाय । निस्तारण के समय गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाय तथा सभी लाभार्थीपरक योजनाएं जैसे-वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, निराश्रित पेंशन योजना से लाभान्वित करने, निर्विवाद वरासत सहित अन्य मामले को तत्काल सुलझाने के निर्देश दिये। अंत में शिकायत पत्र पर टीम गठित कर तत्काल मौके पर भेजने का निर्देश दिया।
इस मौके पर सीएमओ डा.वाईके राय,अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव,डीडीओ सपना अवस्थी,एसडीएम अनुपम मिश्रा,डीपीआरओ नीरज सिन्हा,सीओ रघुराज,बीडीओ केके सिंह,विजय कुमार कोतवाल संजय सिंह सहित अन्य रहे।