
सकलडीहा इंटर कॉलेज के समीप संचालित है जूनियर हाईस्कूल मॉडल स्कूल
एक प्रधानाध्यापक सहित पांच शिक्षक तैनात है एलटी मॉडल स्कूल में
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। सकलडीहा इंटर कॉलेज के खेल मैदान में बारिश का पानी बीते एक माह से लगा हुआ है। जिसके कारण इंटर कॉलेज के समीप संचालित जूनियर हाईस्कूल मॉडल स्कूल एलटी में बच्चों का पठन पाठन बाधित है। शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी अनजान बने हुए है। बच्चों का पठन पाठन बाधित होने पर अभिभावकों में आक्रोश है। जिला प्रशासन से समस्या से निजात दिलाने की मांग उठाया है।

सकलडीहा इंटर कॉलेज के खेल मैदान में हर साल बारिश के कारण चार पांच माह खेल मैदान झील में तब्दील रहता है। बड़े बड़े घासफूस जम जाने व पानी लगा होने के कारण खेल खिलाड़ियों को काफी समस्या होती है। वही इंटर कॉलेज के समीप एलटी मॉडल जूनियर हाईस्कूल संचालित है। जहां पर एक प्रधानाध्यापक सहित चार सहायक अध्यापक नियुक्त है। यहां पर कक्षा 6 से आठ तक के बच्चों का पठन पाठन होता है। लेकिन खेल ग्राउंड के साथ विद्यालय परिसर के समीप पानी भरा होने के कारण शिक्षकों के साथ बच्चों को स्कूल तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में मजबूरी में पठन पाठन और मिल डे मिल का भी कार्य संचालित नहीं हो पाता है। शिक्षकों का कहना है कि बीते कई दिनों से बारिश का पानी घूटना भर खेल मैदान में भरा है। विषैले जंतु और बच्चों के साथ किसी प्रकार की अनहोनी के कारण स्कूल का संचालन कर पाना संभव नहीं है।
प्रधानाध्यापक राजीव उपाध्याय ने बताया कि विद्यालय और खेल ग्राउंड में हर साल बारिश का पानी जमा हो जाता है। जिसमें बच्चों को बुलाना जान जोखिम में डालना है।
इस बाबत खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश राय एलटी मॉडल स्कूल एडेट विद्यालय है। प्रबंध तंत्र को इसका समाधान कराना चाहिये। इसके लिये ग्राम सभा को अवगत कराया जायेगा।