चंदौलीजिलाप्रशासनिकब्रेकिंगराजनीती

निलंबन बहाली को लेकर लेखपाल संघ अडिग: छात्र व ग्रामीण हो रहे परेशान

परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की तहसील ईकाई अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया। चेताया कि तहसील प्रशासन मांगों का अनदेखी किया तो लेखपाल संघ पूरे जनपद में आन्दोलन तेज करते हुए धरना प्रदर्शन के लिये बाध्य होंगे। वही तहसील प्रशासन ने आरोप लगाया कि सरकारी जमीन पर कब्जा दिलाने वालों लेखपालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई किया जायेगा। लेखपाल और तहसील प्रशासन के बीच छात्रवृत्ति के लिये आवेदन करने वाले छात्र परेशान है।

बीते दिनों तहसील प्रशासन ने दो लेखपालों को कार्य में लापरवाही व सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कराने के आरोप में निलंबित कर दिया है। जिसे लेकर तहसील प्रशासन अपने फैसले पर अडिग है। वही दूसरी ओर  लेखपाल संघ के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि तहसील प्रशासन लेखपालों के साथ सौतेला व्यववहार कर रहा है। जबकि राजस्व विभाग तहसील प्रशासन का अभिन्न अंग हेाता है। इसके बाद भी कही राजस्व विभाग के बातों का विश्वास नही करते हुए सुनाई बातों में गुमराह होकर लेखपालों के खिलाफ मनमानी कार्रवाई किया जा रहा है। पूर्व में निलंबित लेखपाल को बढ़े वेतन के बजाय मूल वेतन पर कर दिया गया। यही नही लेखपालों की जांच भी कराया जा रहा है। आक्रोशित लेखपालों ने निलंबित दो लेखपालों का निलंबन बहाली और पूर्व में निलंबित लेखपाल का पूर्व की तरह वेतन दिलाने व लेखपालों का बकाया वेतन का भुगतान और चिकित्सा प्रतिपूर्ति के पत्रावली पर त्वरित कार्रवाई व एसीपी (सुनिश्चित वेतन प्रोन्नति ) में त्वरित कार्रवाई की मांग किया। अंत मे लेखपालों ने निलंबन बहाली तक अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी रखने की बात कही। वही एसडीएम अनुपम मिश्रा ने कहा कि शासन के निर्देशों का अनदेखी करने वालों को बख्सा नहीं जायेगा।

इस मौके पर विरोध जताने वालों में लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, जिला मंत्री विरेन्द्र मोहन कौशल, तहसील अध्यक्ष चंदन यादव, प्रेमानंद मौर्य, सुरेन्द्र, राजेश पासवान, अरूण अवस्थी,नवनीत मिश्रा,अम्बरीश सिंह,रामजनम प्रशांत, चन्द्रप्रकाश त्यागी,कपिलदेव यादव नंदलाल,रंजना सिंह,श्वेतिमा सिंह प्रदीप सिंह, शशीकला,भूपेन्द्र बहादूर,ओमप्रकाश,संजय पचौरी,सुभाष, चन्द्रकांत यादव, दीपराज पंकज,संजय मौर्या, रामकेश, रामबली, सुनील यादव, विनोद कुमार रामबली प्रसाद,आदि लेखपाल मौजूद रहे।

लेखपालों के हड़ताल से छात्र और आम जनता परेशान

शासन की ओर से बरासत,नामांतरण,अंश निर्धारण सहित अन्य कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा छात्र वृत्ति के लिये स्कूलों में आय जाति निवास सहित अन्य प्रमाण पत्र की आवश्कता हो रहा है। लेखपालों के हड़ताल से छात्र से लेकर आम जनता परेशान है। जिसके कारण रजिस्टरी कार्य भी प्रभावित हो रहा है। इसके बाद भी जिला प्रशासन मौन है।

रजनी कान्त पाण्डेय

मैं रजनी कांत पाण्डेय पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत हूँ,इस दौरान मैंने कई प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएँ दे चूका हूँ. फ़िलहाल समाचार सम्प्रेषण का डिजिटल माध्यम को चुना है जिसके माध्यम से जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर सकूं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!