
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
कंदवा। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे जनपद के अंतिम छोर पर स्थित कंदवा थाना पर शनिवार को फरियाद सुनने पहुंचे हुए थे। थाना पर पहुंचे फरियादियों की समस्याओं व शिकायतों को सुनकर निर्धारित समयावधि के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर बल दिया गया।
जिलाधिकारी ने राजस्व कर्मियों एवं थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि तहसील एवं थाना से शिकायतों को चिन्हित कर टीम गठित करते हुए प्राथमिकता पर निस्तारण हो। पुलिस अधीक्षक ने शिकायत पंजिका का अवलोकन किया। साथ ही पुराने पंजीकृत प्रार्थना पत्रों की प्रकरणों में गंभीरता से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिया। जमीन,राजस्व से सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का जांच व निस्तारण किया जाना सुनिश्चित है। जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके।
थाना समाधान दिवस के दौरान थाना प्रभारी कंदवा हरिनारायण पटेल सहित अन्य राजस्व व पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।