चंदौलीजिलाप्रशासनिकब्रेकिंगराजनीतीशिक्षा

कमजोर व्यक्तियों को पक्का मकान देना प्राथमिकता-सुशील सिंह

परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
धीना। बरहनी विकास खण्ड कार्यालय पर मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभार्थियों को चाबी व प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कुल 30 लाभार्थियों को पूर्ण आवासों की चाभियां व आवास पूर्णता प्रमाण पत्र दिया। आवास की चाभियां व प्रमाण पत्र पाकर लाभार्थी काफी खुश नजर आए।

विधायक सुशील सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों के लिए आवास योजना बहुत ही फायदेमंद है। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा था कि 2024 तक हर आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति को हम पक्का मकान देंगे।आज गांवो मे पात्र कमजोर व्यक्तियों को पक्का मकान देने का का किया जा रहा है।ताकि गरीब परिवार को छत उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है।गांवो के विकास के लिए पार्टी हमेशा कार्य कर रही है। गांवो के विकास से ही प्रदेश व देश का विकास संभव है। पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ दिलवाना पार्टी की पहली प्राथमिकता है। इस दौरान 30
लाभार्थियों को उनके पूर्ण आवासों की चाभीयों व आवास पूर्णता प्रमाण पत्र के साथ मिठाई देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर बीडीओ चंद्रभान उपाध्याय, एडीओ पंचायत प्रेम चन्द्र,एडीओ समाज कल्याण सुरेन्द्र बिन्द,आई एस बी मनोज त्रिपाठी, सियालाल यादव,आशीष सिंह, रवीन्द्र त्रिपाठी, अशोक चौहान, इन्द्रजीत बिन्द, दिव्य प्रकाश नागवंशी, अरुण सिंह, पवन सिंह जनसेवक, सोनू सिंह आदि रहे।

रजनी कान्त पाण्डेय

मैं रजनी कांत पाण्डेय पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत हूँ,इस दौरान मैंने कई प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएँ दे चूका हूँ. फ़िलहाल समाचार सम्प्रेषण का डिजिटल माध्यम को चुना है जिसके माध्यम से जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर सकूं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!