
सकलडीहा सहित नागेपुर और टिमिलपुर में विकास कार्य पड़ा बंद
जिलास्तर पर कई सचिवों का हुआ है गैर ब्लॉक में स्थानांतरण
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। जिलास्तर अधिकारियों के निर्देश पर लम्बे समय से एक ही ब्लॉक में रहने वाले सचिवों का स्थानानंतरण डीपीआरओ के निर्देश विभिन्न ब्लॉकों में हुआ है। इस क्रम में सकलडीहा ब्लॉक में तीन सचिवों का नियुक्ति हुई है। लेकिन कई गांवों में सचिवो ने कार्यभार ग्रहण नही करने से विकास कार्य ठप पड़ा हुआ है। विभिन्न प्रकार की अभिलेखों और भुगतान के लिये मजदूर से लेकर ग्रामीण परेशान है। इसके बाद भी विभागीय अधिकारी स्थानांतरण सूची जारी करके मौन साध लिये है। जिसे लेकर प्रधानों में भारी आक्रोश है।
बीते दो तीन सप्ताह पूर्व सकलडीहा ब्लॉक से दो तीन सचिवों का जिले के अन्य ब्लॉक में स्थानांतरण हुआ है। अन्य ब्लॉक से सकलडीहा ब्लॉक में सचिवो की नयी तैनाती मिली है। नये सचिवों को कलस्टर के हिसाब से गांवों में तैनाती दे दिया गया है। लेकिन कई गांवों में सचिवों द्वारा कार्यभार ग्रहण नही करने व खाता नहीं खुलने के कारण विकास कार्य प्रभावित है। इसके अलावा मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर का नकल, जन्म प्रमाण पत्र,कर्मचारियों से लेकर प्रधानों का मानदेय व मनरेगा मजदूरों का भुगतान डंप पड़ा हुआ है। विभागीय अधिकारियों के आदेशों का अनदेखी करते हुए सचिवों की मनमानी से प्रधानों में भारी आक्रोश है।
बीडीओ केके सिंह ने कहा कि शीध्र ही गांवों की समस्या को दूर कराया जायेगा। आदेशों का अनुपालन नही करने वाले सचिवों के विरूद्ध कार्रवाई होगी।