
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
धीना। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी मे सोमवार को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बरहनी डाक्टर शैलेन्द्र कुमार की देख रेख मे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।स्वास्थ्य शिविर का शुरुआत मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने फीता काटकर किया।मौके पर शिविर में आए लोगों से सरकार की योजना में स्वास्थ्य शिविर के लाभ के बारे में जानकारी लिया।
सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि शासन स्तर से आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर से लोगों को इलाज मे काफी सहूलियत मिलती है। गरीब,लाचार को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए शासन कटिबद्ध है। स्वास्थ्य शिविर में रोगियों को इलाज के लिए साथ लेकर आए तीमारदारों से कुशलक्षेम कर मरीजों को हर संभव सुविधा मिलेगी ऐसा आश्वासन दिया गया। उन्होंने कहा कि जीवन में सबको स्वस्थ्य रहना काफी जरूरी है।स्वास्थ्य से जुड़े किसी भी समस्या के लिए तत्काल चिकित्सक से मिलकर उसका निदान करने का काम करे।ताकि समय रहते स्वास्थ्य संबंधी समस्या से निजात मिल सके।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बरहनी डाक्टर शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि शासन स्तर से आयोजित स्वास्थ्य शिविर मे आए मरीजों के बेहतर इलाज का प्रयास रहता है। संबधित जांच,दवाएं दी जाती हैं।
इस मौके पर सूर्यप्रकाश, भगवती तिवारी, परमानंद सिंह, संतोष बिंद, संतोष सिंह, रोशन अली, आनंद, तेजप्रताप भारती, संतोष, संजय, सुदामा आदि मौजूद रहे।