
शासन की ओर से शुरू किया गया है ऑनकॉलिंग आपरेशन से प्रसव की सुविधा
सकलडीहा सीएचसी पर 45 महिलाओं का नि:शुल्क हो चुका है आपरेशन से प्रसव
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। शासन की ओर से ऑन कॉलिंग महिला डाक्टर के माध्यम से नि:शुल्क आपरेशन से प्रसव कराने की सुविधा शुरू किया गया है। इस क्रम में सकलडीहा सीएचसी पर बीते एक माह में 27 महिलाओं का आपरेशन से प्रसव कराया गया है। सोमवार की देर रात सीएचसी अधीक्षक को फोन पर ऑनकॉलिंग प्रसव की सुविधा बंद करने की धमकी मिलने से सीएचसी प्रशासन में हड़कंप मचा है। सीएचसी अधीक्षक डा. संजय यादव ने फोन पर मिली धमकी के बारे में सीएमओ,एसडीएम और सकलडीहा कोतवाली को अवगत कराया है। सीएचसी प्रशासन ने जिला प्रशासन से सुरक्षा और धमकी देने वाले को गिरफ्तारी की मांग किया है।
सकलडीहा सीएचसी को पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. महेन्द्रनाथ पांडेय ने गोंद लिया है। जिसके बाद से सकलडीहा सीएचसी पर क्षेत्र के दर्जनों गांव की महिलाओं को प्रसव से लेकर जांच की सुविधा बेहतर होने पर मरीजों का तांता लगने लगा। करीब प्रतिदिन 2 सौ से तीन सौ ओपीडी होता है। शासन की ओर से जहां डाक्टर नहीं होने पर ऑन कॉलिंग डाक्टर बुलाकर प्रसव की सुविधा शुरू कराने का निर्देश है। इस क्रम में मई माह में 2,जून में 7, जुलाई में 9 और अगस्त में 27 महिलाओं का ऑन कॉलिंग डाक्टर के माध्यम से नि:शुल्क आपरेशन से प्रसव कराया गया है। जिसका प्रंशसा जिला प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों ने भी किया। सोमवार को देर रात सीएचसी अधीक्षक को ऑनकॉलिंग प्रसव की सुविधा बंद कराने की धमकी दिये जाने पर हड़कंप मच गया है।
सीएचसी अधीक्षक डा. संजय यादव ने बताया कि कल रात को एक अनजान व्यक्ति ने फोन कर ऑनकालिंग प्रसव की सुविधा बंद कराने को लेकर गाली गल्लौज व जान से मारने की धमकी दिया है। घटना के बाद सीएमओ,एसडीएम और कोतवाल को अवगत कराया गया है। इस बाबत कोवताल संजय कुमार सिंह ने बताया कि सूचना अधीक्षक के द्वारा बताया गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज किया जायेगा।
नि:शुल्क आपरेशन से प्रसव शुरू होने पर संचालक परेशान
सकलडीहा सीएचसी पर जब से नि:शुल्क ऑनकॉलिंग आपरेशन से महिलाओं का प्रसव शुरू होने पर गरीब परिवार की महिलाओं को काफी बचत होने लगी है। चर्चा है कि जिसे लेकर आसपास के निजी हास्पीटल संचालक परेशान है। सीएचसी पर सुबह से शाम मरीजों को गुमराह करने वाले बिचौलिया भी नहीं दिखायी देते है। डाक्टरों ने जिला प्रशासन से सुरक्षा और धमकी देने वाले को गिरफ्तारी की मांग किया है।