
सकलडीहा कस्बा में दो दो प्रभारियों की है जिम्मेदारी फिर भी लगता है जाम
जीयूतिया पर्व पर चौराहा से लेकर कस्बा में रोड पर लगी थी दुकाने
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। जीयूतिया पर्व को लेकर सकलडीहा कस्बा से लेकर मुख्य मार्ग पर मंगलवार को मुख्य मार्ग पर सुबह से लेकर शाम तक भीड़ उमड़ पड़ा था। सड़क के किनारे रोड पर फलों की दुकान व भारी वाहनों के आवागमन के कारण जाम की स्थिती बनी हुई थी। जाम से महिलाये से लेकर राहगीर परेशान रहे। इसके बाद भी कस्बा के दो दो प्रभारी जाम की समस्या से अनजान बने रहे। जिसे लेकर लोग पुलिस को कोसते हुए जा रहे थे। आरोप है कि कस्बा प्रभारी तहसील मुख्यालय पर बैठकर चाय की चुस्की लेते रहे।
सकलडीहा कस्बा में सधन तिराहा और अलीनगर तिराहा पर सड़क चौड़ीकरण के लिये लगी भारी वाहनों के आवागमन के कारण आये दिन जाम की स्थिती हो जाती है। बुधवार को जीयूतिया का पर्व होने के कारण मंगलवार को सुबह से ही कस्बा से लेकर मुख्य मार्ग पर फलों की खरीदारी के लिये महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ा था। सड़क के किनारे ठेला और पटरी पर दुकान लगी होने के कारण भारी वाहनों के कारण लोग जाम में घंटो बिलबिलाते रहे। इसके बाद भी कस्बा के दो दो प्रभारी तहसील और थाना पर बैठकर चाय की चुस्की लेते रहे। कस्बावासियों ने आये दिन लग रहे जाम को लेकर पुलिस प्रशासन से निजात दिलाने की मांग किया है। सीओ रघुराज ने बताया कि शीध्र ही अभियान चलाकर जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाया जायेगा।