
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। सकलडीहा पीजी कॉलेज में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत महाविद्यालय के तीनों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जितेंद्र यादव, श्यामलाल सिंह यादव एवं डॉक्टर अनिल तिवारी के निर्देशन में सार्वजनिक स्थल नागेपुर स्थित दुर्गा माता मंदिर एवं हनुमान मंदिर पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया।
आसपास मौजूद लोगों को विभिन्न संचारी रोगों एवं प्लास्टिक के उपयोग के दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने छात्रों को साफ सफाई के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर डॉक्टर राजेश यादव, प्रोफेसर दयाशंकर सिंह यादव कर्मचारी गण राष्ट्रीय सेवा योजना के एवं सेवक एवं सेविकाएं उपस्थित रहे।