
चंदौली। जिले में जांच के दौरान अलीनगर थाना पुलिस तथा सैयदराजा पुलिस ने एक एक कंटेनर तथा एक डी सी एम एवं एक पिकप वाहन में लदे 46 गोवंशीय पशुओं को बरामद करते हुए छह पशु तस्करों को गिरफ्तार किया।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार जनपद चल रही जांच के दौरान अलीनगर पुलिस ने महेवा गांव के पास एक कंटेनर तथा एक डी सी एम से बध के लिए 40 गोवंशीय पशुओं को लेकर पश्चिम बंगाल जा रहे पांच पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं सैयदराजा पुलिस ने भी बीती रात में नौबतपुर बरठी के पास से एक डी सी एम से छह पशुओं को लेकर जा रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बता दें कि एस पी आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में वांछित पशु तस्करों तथा अपराधियों के खिलाफ कारवाई करते हुए गुंडा एक्ट तथा जिला बदर आदि की कारवाई की जा रही है। फिर भी पशु तस्कर, शराब तस्करों की गतिविधियों में कमी नहीं हो रही है।