
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। माध्यमिक विद्यालय नईबाजार में शनिवार को देर शाम संकुल पौरा की न्याय पंचायत स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में खो-खो कबड्डी ,वॉलीबॉल, लंबी कूद ,ऊंची कूद, गोला ,डिस्कस, एथलीट की प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक स्तर पर प्रतियोगिताएं हुई। जिसमें ओवरऑल चैंपियन पूर्व माध्यमिक विद्यालय नई बाजार रहा। सभी विजेता टीम के प्रतिभागी बच्चों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
बालिका वर्ग में प्राची ने 200 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। खो खो में बालिकाओं की टीम ने नोनार को हराकर विजेता रहा। बालक वर्ग कबड्डी में नई बाजार के बच्चों ने नरैना को 25- 1 से परास्त किया । गोला, ,ऊंची कूद ,लंबी कूद में नई बाजार का छात्र राजन कुमार राय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । प्राथमिक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय नोनर के बच्चों ने कबड्डी और खो-खो में प्रथम स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेशुआ प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र यादव ने सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण व दीप जलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि जितेंद्र यादव ने कहा खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। वही खेल शिक्षक अरुण रत्नाकर ने कहा की खेल से व्यक्ति का शारीरिक मानसिक विकास होता हैं खेल मानव जीवन का अभिन्न अंग है बच्चों को नियमित रूप से अभ्यास कर बेहतर प्रदर्शन कर अपने देश का नाम रोशन करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक जमील अहमद ने किया।
निर्णायक के रूप में अरुण कुमार रत्नाकर ,जयशंकर सिंह,राहुल, दिलीप कुमार, प्रमोद यादव, संजय यादव, इंद्रजीत यादव, धर्मराज प्रधान,राजेश सिंह, अनिल सिंह, सूर्यनाथ निषाद , सुनील आदि शिक्षक रहे।