
सांसद निधि से सकलडीहा सधन तिराहे पर लगा है हाईमास्ट
शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी से लेकर ठेकेदार अनजान
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। सकलडीहा कस्बा के सधन तिराहा पुलिस पीकेट के समीप सांसद कोटा से हाईमास्ट लगाया गया है। बीते पांच से छ:ह माह से खराब पड़ा हुआ है। शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी से लेकर ठेकेदार अनजान बने हुए है। जबकि स्थानीय लोगों के साथ व्यापारियों ने कईबार अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया है।
सकलडीहा कस्बा में सांसद निधि से सकलडीहा अलीनगर तिराहा, शिव सरोवर, सकलडीहा कोट,सधन तिराहा,ईटवा तिराहे पर विधायक निधि से हाईमास्ट लगाया गया है। बीते पांच से छ: माह से सधन तिराहा और ईटवा ब्रम्हबाबा गेट के समीप हाईमास्ट खराब पड़ा हुआ है। कईबार स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत के बाद भी हाईमास्ट की मरम्मत तो दूर विभागीय ठेकेदार झांकने तक नहीं आये। अंधेरा होने के कारण आये दिन दुर्धटना की संभावना बनी रहती है। यही नही अंधेरा का फायदा उठाते हुए बाइक सवार से लेकर अन्य संदिग्ध व्यक्ति भी भाग जाते है।
व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी, दिलीप गुप्ता, बाबूजान, रतेन्द्र राजभर आदि ने सीडीओ से हाईमास्ट मरम्मत की मांग किया है।