
परिवर्तन न्यूज चंदौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के चहनियां सकलडीहा मार्ग पर जगरनाथपुर में छड़ उतारते वक्त पीकप पलटने महिला की दबकर घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।

बतादे कि ढरकार जाति के लोग सड़क के किनारे झोपड़ी लगाकर अपना जीवकोपार्जन हेतु सूप, दौरी, खाची इत्यादि बनाने का कार्य करते है। सोनी देवी 40वर्ष पत्नी संतोष ढ़रकार सुबह सड़क के किनारे झोपड़ीनुमा मकान में रह रही थी कि उसी वक्त एक छड लदी पीकप यूपी 65बीटी 9639 आयी और बाबा विश्वनाथ आयरन स्टोर के यहा उतारने लगी उसी वक्त सोनी के परिजनों ने पीकप को कहा कि थोड़ा आगे बढ़ाकर सामान उतारो नही तो पीकप पलट सकती हैं लेकिन चालक व दुकानदार नही माने ओर घटना घट गयी और पीकप पर लदा छड़ एक तरफा होकर पलट गया। जिसमें सोनी की घटना स्थल पर दबकर मौत हो गयी।
वही सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। जबकि सोनी के पास एक लड़का विशाल है परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। वही दुकानदार अपनी दुकान बन्द कर मानवता को शर्मसार करते हुए फरार हो गया। जिससे लोगो में आक्रोस व्याप्त है।