
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। सुबह से हो रही बारिश और हवा के कारण सकलडीहा तहसील और ग्रामीण फीडर की सैकड़ों गांव की आपूर्ति ठप हेागया है। बीते एक माह से बिजली की मनमानी कटौती से कस्बा से लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। आरोप है कि पूर्व में बिजली विभाग के ठेकेदारों द्वारा कराये गये घटिया कार्य के कारण हवा और बारिश होते ही बिजली आपूर्ति ठप हो जाता है। जिसके कारण कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों गांवों में पेयजल के लिये हाहाकार मचा हुआ है। इसके बाद भी विभागीय अधिकारी सिर्फ कोरा आश्वासन दे रहे है। समस्या को लेकर विधायक सकलडीहा प्रभुनारायण सिंह यादव 9 अगस्त को धरना प्रदर्शन की चेतावनी दिया है।
सकलडीहा विद्युत उपकेन्द्र से तहसील मुख्यायल और ग्रामीण फीडर से सकलडीहा, चहनिया, कमालपुर, नोनार, सकलडीहा द्वितीय, तहसील और टाउन फीडर से करीब सौ से अधिक गांवों के हजारों उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति होती है। इसके अलावा तहसील, सीएचसी, रजिस्टरी कार्यालय,डायट,बैंक, शिक्षण संस्था, पशु अस्पताल, और जल निगम की सप्लाई दी जाती है। बीते एक माह से आये दिन बिजली की मनमानी कटौती को लेकर क्षेत्रीय ग्रामीण सांसद विधायक को कोस रहे है। अफसोस जता रहे है कि समस्या का निस्तारण कराने वाले केन्द्रीय मंत्री के हार जाने के कारण हर क्षेत्र में बिजली पानी सहित अन्य समस्या गंभीर होगया है। जबकि पूर्व में सकलडीहा विधायक उपकेन्द्र पर पहुंचकर ठीक कराये जाने का दावा किया था। इसके बाद भी समस्या बनी हुई है। व्यापारियों ने समस्या का समाधान नहीं होने पर आन्दोलन की चेतावनी दिया है।
इस बाबत एसडीओ सतीश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में पेट्रोलिंग किया जा रहा है। टूटी हुई इंसुलेटर और पेड को हटाया जा रहा है। देर शाम तक आपूर्ति शुरू कराया जायेगा।