
छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र नेताओं ने मचाया हो हल्ला
नाराज छात्र नेता बैठे धरने पर,एसडीएम के आश्वासन पर माने छात्र
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव को लेकर चुनाव अधिकारी नामित किया गया है। इसके बाद भी छात्र संघ चुनाव की तिथि का घोषणा नहीं होने से छात्रों में भारी आक्रोश है। बुधवार को सकलडीहा पीजी कॉलेज के छात्र नेता छात्र संघ चुनाव को लेकर प्राचार्य कक्ष में हो हल्ला मचाने लगे। मांगों को लेकर छात्र प्राचार्य कक्ष के बाहर धरने पर बैठ गये। सूचना पर पहुंचे एसडीएम अनुपम मिश्रा ने सूझबूझ का परिचय दिखाते हुए छात्रों से वार्ता कर छात्रों को शांत कराया। कॉलेज प्रशासन ने चुनाव को लेकर उच्चन्यायालय के निर्देशों से अवगत कराया।

सकलडीहा पीजी कालेज में बीते लंबे समय से छात्र नेताओं की ओर से छात्र संघ चुनाव की मांग की जा रही है। जबकि चुनाव अधिकारी भी महाविद्यालय में घोषित कर दिया गया है। लेकिन महाविद्यालय प्रशासन विभिन्न कारणों का हवाला और विश्वविद्यालय से अनुमति नहीं होने की बात कह रहा है। जिसे लेकर छात्र नेताओं में आक्रोश है। मंगलवार को उच्च न्यायालय द्वारा चुनाव को लेकर स्टेट होने का रजिस्टर सूचना प्राप्त होने पर महाविद्यालय प्रशासन ने चुनाव कराने से इंकार कर दिया। जिसे लेकर छात्र नेता मुखर हो गये। प्राचार्य कक्ष के बाहर धरने पर बैठ गये। सूचना मिलने पर एसडीएम अनुपम मिश्रा कोतवाल संजय कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ कॉलेज में पहुंचकर न्यायालय के निर्देशों से अवगत कराते हुए छात्रों को समझा बुझाकर शांत कराया।
इस बाबत प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि उच्चन्यायालय की ओर से चुनाव पर स्टेट होने की सूचना रजिस्टर्ड प्राप्त हुआ है। न्यायालय के निर्देश का पालन कराया जायेगा।
इस दौरान छात्र नेता अमन पाण्डेय, ऋषिकेश ,ऋषिपाल, विनीत,आकाश यादव, अरुण राजभर,पवन,आकाश गौतम सहित तमाम छात्र नेता रहे।