
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो गया है। सभी राजनैतिक दल की ओर से मतदान कराने को लेकर जोरशोर से तैयारी की जा रही है। गुरूवार को कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने आसपास गांव के पहुंचे ग्रामीण और कार्यकर्ता व युवाओं से लोकतंत्र के पर्व में बढ़चढ़कर मतदान करने की अपील किया। मजबूत लोकतंत्र के लिये सभी नागरिकों का पहला दायित्व है कि अपना मत का प्रयोग जरूर करे। इस दौरान ईटवा गांव में हनुमान मंदिर सुंदरीकरण को लेकर ग्रामीणों ने चर्चा किया।
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने अपने आवास पर आये सभी ग्रामीण और युवाओं से लोकतंत्र के राष्ट्रीय पर्व पर शत प्रतिशत मतदान के लिये अपील किया। कहा कि सारे काम छोड़कर पहले मतदान करे, इसके बाद घर का काम करें। अंत में ईटवा गांव के श्रीपत ब्रम्हबाबा मंदिर के समीप हनुमान मंदिर के सुंदरीकरण को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान व्यापारियों ने सकलडीहा कस्बा की मुख्य मार्ग रेलवे स्टेशन तक मरम्मत करने की मांग किया। इस मौके पर मंचू पांडेय, बंटू पांडेय,रामनरायण, कमलेश यादव,तौफिक अहमद, मोलू राजभर, रतेन्द्र राजभर, अरविंद राय, विकास, बाढ़ू शर्मा सहित अन्य रहे।