
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। कस्बा में ग्राम सभा की ओर से महीनों से सीवर नाला निर्माण कार्य कराया जा रहा है। आरोप है कि ग्राम सभा की ओर से सरकारी धन का भारी दुरूपयोग हो रहा है। एक माह पूर्व बनी नाला का ढक्कन कई जगह टूटने लगा है। कई जगह मानक के अनुरूप कार्य नही किया जा रहा है। जिसे लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। सीवर नाला का निर्माण होने से आवागमन में काफी समस्या और रास्ता सकरा होने लगा है।
सकलडीहा कस्बा में ग्राम सभा की ओर से लाखों रूपया खर्च करके सीवर नाला का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। ग्रामीणों के घर के सामने मनमानी ढ़ग से गड्ढा खोदकर नाला निर्माण बगैर मानक का किया जा रहा है। कही नाला का चैंबर सकरा तो कही बड़ा बनाया गया है। कई जगह नाला पर हफ्तों पूर्व लगाया गया ढ़क्कन टूट गया है। कई जगह गड्ढा खोदकर बगैर चैंबर को ढके छोड़ दिया गया है। जिसके कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। कई ग्रामीणों के घर के सामने का चबूतरा टूटा हुआ है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम सभा की ओर से सरकारी धन का खुलेआम दुरूपयोग किया जा रहा है। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के जेई से लेकर सचिव और अधिकारी निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण तक करने नहीं गये। जिसे लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच व समस्या से निजात दिलाने की मांग किया है। इस बाबत एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच कराया जायेगा।