
जाम की समस्या से लेकर फर्राटा भर रहे डगमार वाहनों पर रहेंगी नजर
जिले की पुलिस लाइन से लेकर डीजी कार्यालय तक सीसी कैमरे के माध्यम से होगी निगरानी
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें की ओर से जिले के हर चौराहा और तिराहों पर सीसी कैमरा लगवाने की कवायद तेज कर दिया गया है। सीसी कैमरा लगने से अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के साथ यातायात व्यवस्था पर भी निगरानी रखी जायेगा।

रविवार को सकलडीहा, धानापुर और चहनिया , चंदौली के चौराहों पर सीसी कैमरा पुलिस कर्मियों की ओर से लगाया गया है। पुलिस की कवायद से अपराध करने वालों और फर्राटा भर रहे ओवर लोड वाहन स्वामियों में खलबली मची है।
पुलिस प्रशासन की ओर से आगामी दिनों त्योहारों को देखते हुए हर चौराहों पर सीसी कैमरा लगवाने की कवायद शुरू कर दिया गया है। सीसी कैमरा से ऑनलाइन जिले के पुलिस अधिकारी से लेकर डीजी कार्यालय व प्रदेश कार्यालय तक अपराध और अपराधियों व यातायात व्यवस्था पर हर वक्त चौकसी नजर रहेगी। इसके लिये पुलिस लाइन में स्पेशल कक्ष भी बनाया गया है। जो पल पल की जिले भर के चौराहों की हर गतिविधियों पर नजर रखेंगी। इसके लगने से कोई भी अपराधी बच नही सकता है। लोगों को यातायात व्यवस्था के तहत जाम से निजात मिलेगा।
सौ से दो सौ मीटर तक सीसी कैमरा करेगी निगरानी
हर चौराहों पर पुलिस प्रशासन की ओर से सीसी कैमरा लगाने की कवायत शुरू कर दिया गया है। इसके माध्यम से चौराहों पर लगने वाली जाम और भीड़ भाड़ इलाकों पर पैनी नजर रखा जायेगा। हर छोटी बड़ी घटनाओं के साथ जीरो टारलेंस की निति को बल मिलेगा।
सुरक्षा की दृष्टि से हर चौराहों पर सीसी कैमरा लगाया जा रहा है। इसके माध्यम से पुलिस हर छोटी बड़ी अपराधिक गतिविधियों के साथ यातायात व्यवस्था को सुगम बनाया जायेगा।
रघुराज सीओ सकलडीहा, चंदौली