
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
परिवर्तन न्यूज़ चन्दौली
अलीनगर। थाना क्षेत्र के सहरोई गांव में बुधवार को हनुमान जयन्ती के उपलक्ष्य में सात द्विवसीय संगीतमय रामकथा हेतु कलश यात्रा निकाली गयी। जिसमें सैकड़ों नर-नारी, बूढ़े-बच्चें हाथ में कलश लेकर राहुल मिश्र के नेतृत्व में कथा वाचक निरजानन्द शास्त्री संग मां भागीरथी के कैली घाट पर पर जल भरान किया। तत्पश्चात वहा से कलश यात्रा लेकर कथा स्थल के हवन कुण्ड पर पहुचे।

कथा वाचक निरजानन्द शास्त्री ने बताया हनुमान जी अजर व अमर है। घोर कलियुग में भी हनुमान जी हमारे और आप के बीच में विद्यमान होकर हमारी व आप की रक्षा करते है। हनुमान जयन्ती पर रामकथा कहना व कराना मानव जीवन के सदैव कल्याणकारी रहता है। जिसके उपलक्ष्य में यह आयोजन सहरोई गाव के नवयुवक मंगल दल द्वारा कराया जा रहा है।

इस अवसर पर नामवर मिश्र, अमित मिश्रा, मनोज मिश्रा, महानन्द मिश्र, रामनिवास मिश्रा, रमेश, रोहित, शुशान्त मिश्रा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।