नगर आयुक्त ने किया गंगा घाटों का निरीक्षण: सिल्ट का उठान निर्धारित समय में करने का दिया निर्देश

डाला छठ और देव दीपावली से पहले साफ करा लें घाट : नगर आयुक्त
परिवर्तन न्यूज़
वाराणसी। मुख्य घाटों पर दो पालियों में सफाई कराई जाए। घाटों पर विचरण कर रहे छूट्टा पशुओं को पकड़ने के साथ ही घाटों को अतिक्रमण मुक्त कराएं। उक्त निर्देश नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने शुक्रवार को दीपावली, देव दीपावली एवं डाला छठ पर्वों को देखते हुये गंगा घाटों की के निरीक्षण के दौरान अपने मातहत अधिकारियों को दिया। नगर आयुक्त ने अस्सी घाट से नमो घाट तक भ्रमण किया।
नगर आयुक्त ने मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया कि घाटों के मिट्टी की सफाई का नियमित रूप से पर्यवेक्षण करते रहें तथा जो भी आवश्यक संसाधन की आवश्यकता हो तत्काल उपलब्ध करायें। जोनल अधिकारी भेलूपुर को प्रतिदिन स्वयं घाटों पर उपस्थित होकर किये गये कार्यो की प्रगति से अवगत कराने का निर्देश दिया तथा सम्बन्धित ठेकेदार को निर्देशित किया कि समयान्तर्गत कार्यो को पूर्ण करायें। सभी घाटों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था कराने जाने और खराब लाइटों को तत्काल ठीक कराने के लिये अधिशासी अभियन्ता आलोक को निर्देशित किया।
घाटों पर सीवर न बहे यदि कहीं सीवर जाम की स्थिति हो तो तत्काल सीवर साफ कराये के लिए महाप्रबन्धक जलकल को निर्देशित किया। प्रमुख घाटों पर मुख्य रूप से दो पालियों में सफाई कराने का निर्देश जोनल स्वच्छता अधिकारी को दिया। घाटों पर विचरण कर रहे छूट्टा पशुओं को पकड़ने के साथ ही घाटों को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिए। इसके बाद सामने घाट पर से गुरुवार को हटाये गये अतिक्रमण स्थलों का निरीक्षण किया। जिसके बाद राजस्व विभाग और प्रवर्तन दल को इन स्थानों पर पुनः अतिक्रमण न हो पाए इसकी जिम्मेदारी सौंपी।
इस दौरान अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य, सहायक नगर आयुक्त मनोज कुमार तिवारी, मुख्य अभियन्ता मोईनुद्दीन आदि उपस्थित थे।