
यात्रा के दौरान फ़ोन चोरी होने पर लोगो ने वाराणसी जीआरपी में दर्ज कराया था मुकदमा
वाराणसी। वाराणसी रेलवे स्टेशन की जीआरपी टीम ने 201 मोबाइल जो यात्रा के दौरान वाराणसी स्टेशन और स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया से गायब हुवे थे। उनके मालिको को रविवार को लौटा दिया। इस संबंध में जीआरपी सीओ कुवंर प्रभात सिंह ने बताया कि ये मोबाइल ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों के हैं। जिनके मोबाइल यात्रा के दौरान चोरी हो गए थे और उन लोगो ने वाराणसी जीआरपी में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद सर्विलांस पर लगवाकर हमने ये मोबाइल बरामद किए। मोबाइल में हर व्यक्ति अपने महत्वपूर्ण चीजे भी रखता है। जिसके कारण जब इन 201 लोगो को अपना मोबाइल वापस मिला तो उनकी खुशी का ठिकाना नही था।
इन मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपये हैं। लोगो ने जीआरपी के इस कार्य की सराहना की और कहा कि यकीन नही था कि अब मोबाइल मिलेगा भी। ये मोबाइल बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों से आये लोगो के थे।
बिहार की एक यात्री जिनको उनका मोबाइल वापस मिला तो बताया कि अप्रैल महीने में वाराणसी घूमने आई थी उसी दौरान स्टेशन से मोबाइल चोरी हो गया था। मोबाइल मिलने की उम्मीद खो चुकी थी। बिहार की पुलिस पर भरोसा नही है लेकिन यहां की पुलिस पर सबको भरोसा है।