
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई में जुटी
धनतेरस पर झालर बत्ती लगाने के लिये बोर्ड में लगा रहा था लाइन
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के डेढ़गावा गांव में करेंट की चपेट में आने से 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक धनतेरस और दिवाली को लेकर झालर बत्ती लगाने के लिये बोर्ड में लाइन लगा रहा था। अचानक करंट की चपेट में आने से अचेत होगया। आनन फानन में ग्रामीण हास्पीटल लेगये। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई में जुट गयी। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
नदरा गांव निवासी प्यारे लाल का पुत्र 28 वर्षीय चंचल कुमार वह अपने नाना सचनू राम के यहां डेढ़गावा में रहता था। मंगलवार को वह बिजलीं का कनेक्शन बोर्ड में लगा रहा था। इसी दौरान करंट से स्पर्शाघात हो गया। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। आनन-फानन में ग्रामीण और परिजन उसे अस्पताल ले गए। जहा चिकित्सकों ने जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा। सभी के करुण कन्द्रन से माहौल गमगीन रहा है। युवक अपने पीछे पत्नी सहित एक पुत्र छोड़ गया है।कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि करंट लगने से युवक की मौत हो गई है।