अध्यात्मचंदौलीजिलाप्रशासनिकब्रेकिंगवाराणसीशिक्षा

हवन एवं भंडारे के साथ हुवा श्री राम कथा का समापन

शहरोई गांव में श्री राम कथा के समापन पर उमड़ा आस्था का सैलाब

Story By-मनोज कुमार मिश्रा

परिवर्तन न्यूज़ चंदौली

अलीनगर। नव युवक मंगल के दल के नेतृत्व में सहरोई गांव में हनुमान जयन्ती के उपलक्ष्य में चल रहे सात द्विवसीय श्री रामकथा के अतिम दिन बुद्धवार को दिव्य आरती व विशाल भंडारे के साथ कथा का समापन हो गया। कथा वाचक निरजानन्द शास्त्री ने रावण वध व भरत मिलाप की कथा सुनाकर लोगों को भाव विभोर कर दिया।

वही उन्होने कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत स्वरूप रावण का बध कर जब प्रभु श्रीराम अयोध्या के लिए प्रस्थान किया तब रास्ते में ही हनुमान जी को भरत जी के पास भेजा और जैसे भरत जी को प्रभु श्रीराम के आने की सूचना मिली कि वे भावविभेर होकर अपनी सुध-बुध खो दी और जैसे ही प्रभु श्रीराम अयोध्या पहुचते है वैसे चारों भाइयों मिलन हो गया। तत्पश्चात भरत जी ने कहा कि भइया यह मुझसे कैसा अपराध हो गया इतना बड़ा भार आपने मुझपे छोड़ दिया अब आप इसे ले लिजिए और प्रभुश्रीराम का राज्याभिषेक हुआ।

वही कथा वाचक शास्त्री जी वर्तमान समय की भाई-भाई के प्रति भाव देखते हुए कहा कि आज का भाई, भाई के जान का दुश्मन बन बैठा भाई के स्नेह, प्यार, दुलार, त्याग, समपर्ण की भावना को खो बैठा जिससे पूरा आर्यावत गर्त में जा रहा हैं आप सभी से मेरा अुनरोध है कि राम कथा के दौरान भरत जी चरित्र सुनकर आप सभी लोग भरत जी जैसा बनने का प्रयास करे ताकि सनातन धर्म को बचाया जा सके और अपने देश को विश्व गुरू बनने आप मदद कर। दुसेर के लोग आप का अनुशरण करे।

इस दौरान नवयुवक मंगल दंल के अध्यक्ष राहुल मिश्र जिला पंचायत सदस्य अभय शंकर पांडेय (संजय पांडेय) सूर्यमुनी तिवारी, रामविलास मिश्र, नामवर, मोज, नरसिंह, रविप्रकाश, अमित, रोहित, मनीष, ओप्रकाश मिश्र सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

रजनी कान्त पाण्डेय

मैं रजनी कांत पाण्डेय पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत हूँ,इस दौरान मैंने कई प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएँ दे चूका हूँ. फ़िलहाल समाचार सम्प्रेषण का डिजिटल माध्यम को चुना है जिसके माध्यम से जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर सकूं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!