
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। कस्बा में सांसद और विधायक निधि से लगा कई हाईमास्ट लाइट शोपीश बना हुआ है। जिसके कारण शाम होते ही अंधेरा के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। पुलिस की ओर से लगाया गया सीसी कैमरा भी अंधेरा के कारण शोपीश हो गया है। व्यापारियो ने आरोप लगाया कि शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी से लेकर ठेकेदार अनजान बने हुए है।
सकलडीहा कस्बा के डा. आम्बेडकर तिराहा, सधन तिराहा, ईटवा तिराहा, कोट और चतुर्भुजपुर कस्बा में लगा हाईमास्ट लाइट कई माह से खराब पड़ा हुआ है। शाम होते ही तिराहों पर अंधेरा हो जाता है। अंधेरा में बड़ी वाहनों के फर्राटा भरने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। व्यापारी नेता आनंद पांडेय, मंटू मिश्रा, हाजी जोखू सिद्दीकी ने बताया कि सीसी रोड निर्माण के दौरान पटरी और डिवाइडर का निर्माण नहीं होने पर अंधेरे में वाहनों गड्ढे में चले जा रहे है। जबकि अभी सुबह कोहरा भी नही पड़ रहा है। कोहरा शुरू होने पर नवनिर्मित सीसी मार्ग पर दुर्घटना की संभावना तेज हो जायेगा। व्यापारियों ने हाईमास्ट बनवाने की मांग किया।
इस बाबत एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि विभागीय अधिकारियों के माध्यम से शीध्र ही बंद पड़े हाईमास्ट लाइट शुरू कराया जायेगा।