चंदौलीजिलाप्रशासनिकब्रेकिंगराजनीती

किसानों ने पीडब्ल्यूडी और कार्यदायी संस्था के खिलाफ हुए मुखर

शिकायत के बाद भी नवनिर्मित नाला की साफ सफाई व उचाई नहीं बढ़ाने से आक्रोश

नवनिर्मित सीसी रोड के बीचो बीच डिवाइडर और पटरी बनवाने की मांग

परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। चंदौली से सकलडीहा वाया चहनिया सैदपुर बन रही सीसी मार्ग, नाला और पुलिया निर्माण में कार्यदायी संस्था की ओर से किये जारहे मनमानी को लेकर किसानों में आक्रोश है। शनिवार को किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने टिमिलपुर पंचायत भवन के समीप बैठक करके अधिकारियों के खिलाफ विरोध जताया। चेताया कि समस्या का समाधान शीध्र नही हुआ तो किसान आन्दोलन के लिये सड़क पर धरना प्रदर्शन के लिये मजबूर होंगे। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

किसानों ने आरोप लगाया कि सकलडीहा ड्रेन की सफाई नहीं होने से सैकड़ों किसानों की धान की फसल चली गई।  गेहूं की बुआई भी नहीं हो पायेगी । ऐसी स्थिति बनी हुई है पानी अभी भी काफी लगा है । जिसके कारण सकलडीहा, घरचित, टिमिलपुरा, ताजपुर, तेन्दुई आदि गांव के किसानों कृषि कार्य प्रभावित है। किसानों ने आरोप लगाया कि सुसाईटी पर खाद भी नही मिल रहा है। धान खरीद के लिए सत्यापन नही किया जा रहा है। नव निर्मित पुलिया की उंचाई कम होने के कारण पानी की निकास पूरी तरह से प्रभावित है। सीसी रोड के बीच डिवाडर और पटरी मार्ग का निर्माण नहीं होने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। शिकायत के बाद भी विभागीयय अधिकारियों के मौन रहने पर किसानों ने बैठक के माध्यम से विरोध जताया। समस्या का समाधान नही होने पर व्यापक रूप से आन्दोलन चलाने की बात कही।

इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष वाराणसी जितेन्द्र प्रताप तिवारी, बरिष्ठ उपाध्यक्ष वाराणसी मंडल राम अवतार सिंह,गोपाल सिंह, राजबहादुर सिंह, अनील सिंह, रेशमा देवी, लालमुनि देबी, सुमित्रा देवी,फेफना देबी, नरसिंह गोड़,शेखर कुशवाहा, राजेन्द्र प्रसाद,अभय यादव उर्फ रिंकू, रामजी यादव, लालजी, जित्तू, महेंद्र, किशोरी लाल, रेशमा राय , लालमुनि राय, रामनरायन राय आदि किसान मौजूद रहे।

रजनी कान्त पाण्डेय

मैं रजनी कांत पाण्डेय पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत हूँ,इस दौरान मैंने कई प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएँ दे चूका हूँ. फ़िलहाल समाचार सम्प्रेषण का डिजिटल माध्यम को चुना है जिसके माध्यम से जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर सकूं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!