
अधिकारियों की आदेश के बाद भी नही हो रही सुनवाई, फरियादी परेशान
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे और अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन डा.अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में शनिवार को जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। चेताया कि निर्देश के बाद भी समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही क्षम्य नहीं होगा। इस मौके पर कुल 96 प्रार्थना पत्रों में 6 का मौके पर निस्तारण किया गया।
जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस पर पहुंचे फरियादियों को समस्या निस्तारण होने की उम्मीद रहती है। अधिकारियों के निर्देश के बाद भी फरियादी बार बार तहसील दिवस में शिकायत लेकर पहुंचने पर डीएम ने नाराजगी जताया।

खड़ेहरा गांव के बैजनाथ राम ने आरोप लगाया कि एसडीएम की आदेश होने के बाद भी विपक्षी द्वारा जमीन घेरने से रोक दिया जाता है। पुलिस और राजस्व टीम विपक्षी के दबाब में बार बार लौट जा रहे है। बेटे की शादी के लिये मकान नही बना पाने के कारण समस्या हो रहा है। वही बलुआ थाना क्षेत्र के रामगढ़ बरिया गांव निवासी लालबहादूर राम ने बताया कि बीते एक साल से अधिक समय से तहसील दिवस पर फरियाद करते चले आ रहे है। लेकिन विपक्षी दबाब बनाकर मेरा जमीन कब्जा करने पर तुला है। पुलिस और राजस्व टीम पहुंचकर भी न्याय नही दिला पाती है। इसके पूर्व में दर्जनों की संख्या में धर्म प्रमाण पत्र निर्गत कराने के लिये डीएम के यहां युवाओं ने गुहार लगाया। डीएम ने बताया कि ऐसा कोई सर्कुलेशन नहीं जारी हुआ है। यह सब भ्रामक है। आप आवेदन करे। अधिकारियों से एक एक करके किसानों ने धान खरीद सत्यापन की समस्या, नागेपुर में सफाई कर्मी की नियुक्ति की मांग आदि को लेकर व्यापारियो ने शिकायत किया। अंत में डीएम ने सभी अधिकारियों ने समस्याओं का निस्तारण में लापरवाही पर कार्रवाई का चेतावनी दिया।
इस मौके पर अपर एसपी आपरेशन डा. अनिल कुमार यादव,सीएमओ डा. वाईके राय,एसडीएम अनुमप मिश्रा,सीओ रघुराज, तहसीलदार अजीत सिंह,बीडीओ विजय सिंह,बीईओ अवधेश राय,प्रभारी निरीक्षक अशोक मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
जाम में फसी सीओ का वाहन, स्क्रापियों का हुआ चालान
जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील गेट के सामने एक स्क्रापियो के खड़ा होने परडीएम का काफिला रूक गया। तहसील कर्मियों की तत्परता से स्कार्पियो चालक के आने पर डीएम तहसील गेट से सभागार में पहुंचे। तहसील दिवस के समापन के बाद वही स्क्रार्पियो बगैर पार्किग में खड़ा होने पर सीओ का वाहन रूक गया। पैदल जा रहे कोतवाली पुलिस ने स्कार्पियों का चालान कर दिया। इसके बाद तहसील मार्ग पर खड़े वाहनों को हटवाया गया।