चंदौलीजिलाप्रशासनिकब्रेकिंगराजनीती

सकलडीहा में दोयम दर्जे के सीवर नाला निर्माण मे कमी पाएं जाने पर होगी रिकवरी

परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। सकलडीहा ग्राम सभा में लाखों रूपये ग्राम सभा की निधि से खर्च करके सितम्बर माह से सीवर नाला का निर्माण शुरू कराया गया है। आरोप है कि नाला निर्माण मानक के अनुरूप तो दूर गुणवत्ता का भी ख्याल नही किया जा रहा है। जिसके कारण जगह जगह लगाया गया चौका टूटने लगा है। ग्रामीणों की शिकायत पर एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने निर्माण कार्य दोयम दर्जे का पाएं जाने पर रिकवरी की बात कही। जिसे लेकर ग्राम सभा में खलबली मची हुई है। आनन फानन में पुन: नाला खोदाई कार्य शुरू कर दिया गया है।

सकलडीहा ग्राम सभा विकास खंड का सबसे बड़ा ग्राम सभा है। यहां पर विभिन्न मद में करोड़ों रूपये है। आरोप है कि बीते दिनों लाखों रूपये खर्च करके कचरा पात्र लगाया है। जिसका कहीं अता पता नहीं है।  सकलडीहा कस्बा में अन्डर ग्राउंड सीवर सड़क के बीचों बीच होना चाहिये। लेकिन ग्राम सभा सड़क के दोनो किनारे मनमानी तरीके से सीवर नाला निर्माण कार्य तीन माह पूर्व शुरू कराया है। सीवर पाइप जगह जगह जाम है। सीवर पाइप के बीच बीच में लगाया गया चौका टूटने लगा है। अभी भी नाला निर्माण आधा अधूरा है। व्यापारियों का चबूतरा भी टूट गया है। शादी विवाह के सीजन में एक बार फिर से सीवर नाला के लिये खोदाई शुरू करा देने से कारोबार प्रभावित हो गया है। ग्रामीणों की शिकायत पर एडीओ पंचायत ने निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं होने पर रिकवरी की बात कही।

इस बाबत एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने बताया कि निर्माण कार्य मे जांच के दौरान कमी पाएं जाने पर रिकवरी भी हो सकती है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगा।

नाला खोदाई करने से कस्बा में जाम की समस्या

लगन के सीजन में दुकान के सामने सीवर नाला निर्माण के लिये गड्ढा खोद दिये जाने से जाम की समस्या बढ़ गया है। स्कूली वाहन से लेकर छोटी बड़ी वाहनों को आने जाने में समस्या खड़ी हो गयी है। पैदल भी चलना दूभर हो गया है। व्यापारियों ने ग्राम प्रधान की मनमानी पर आक्रोश जताते हुए शीध्र समस्या से निजात दिलाने की मांग किया है।

रजनी कान्त पाण्डेय

मैं रजनी कांत पाण्डेय पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत हूँ,इस दौरान मैंने कई प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएँ दे चूका हूँ. फ़िलहाल समाचार सम्प्रेषण का डिजिटल माध्यम को चुना है जिसके माध्यम से जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर सकूं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!