
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। ग्रामीण अंचल के बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा के लिये तहसील मुख्यालय के समीप बुधवार को ऑनलाइन डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारम्भ हुआ। ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह ने दीप प्रज्जवलित और फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि यह लाइब्रेरी बच्चो के शिक्षा में मील का पत्थर साबित होगा। लाइब्रेरी को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह रहा।
ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह ने कहा कि देश इस समय डिजिटल युग मे चल रहा है। ऐसे में कोई भी संस्थान इससे अछूता नही है। उसी में बच्चों का शिक्षा भी है। यह लाइब्रेरी आसपास के सैकड़ो गांवो के बच्चो को शिक्षित करने में अहम भूमिका निभाएगी। वही इंटर कालेज और पीजी कालेज के समीप होने के कारण बच्चों को दूरं नही जाना पड़ेगा।
ब्लाक प्रमुख ने संचालक अवधेश यादव की तारीफ करते हुए कहा कि आपका प्रयास सराहनीय है। निश्चित रूप से शिक्षा एक समाज सेवा है। केंद्र की नरेंद्र मोदी और प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार डिजिटल व्यस्था को बढ़ावा दे रही है यही कारण है शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति आई है।