
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
अलीनगर। थाना क्षेत्र के कैली गांव में बिल्डिंग मटेरियल की दुकान से शुक्रवार को नगदी सहित लाखों के जेवरात पर चोरों ने दिनदहाड़े हाथ साफ कर फरार हो गए। भूक्तभोगी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
गाजीपुर के सादात निवासी सुजीत सिंह कैली गांव में मकान बनाकर निवास के साथ-साथ बिल्डिंग मैटेरियल्स की दुकान खोल रखी है। शुक्रवार को दुकान खोलकर मंदिर दर्शन पूजन करने चले गए। पत्नी घर के अंदर कामकाज में जुटी हुई थी। इन्होंने जब मंदिर से वापस लौटे तो काउंटर खुला हुआ था। इसमें रखें 42000 नगदी, मंगलसूत्र अंगूठी सहित लगभग दो लख रुपए मूल्य के समान पर चोरों ने हाथ साफ कर फरार हो गए थे।
भुक्तभोगी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। लेकिन दुकान से दिनदहाड़े चोरी की घटना से दुकानदारों में भय की स्थिति बनी हुई है। इस संबंध में पूछे जाने पर अशोक विनोद मिश्रा ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। जांच पड़ताल के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा।