खेलचंदौलीजिलाप्रशासनिकब्रेकिंगशिक्षा

संविधान दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा: भाषण प्रतियोगिता में सकलडीहा पीजी कॉलेज का प्रथम स्थान

परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। भारत का संविधान विविधता में एकता का सर्वोच्च उदाहरण है यह वक्तव्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडे प्राचार्य / जनपद नोडल अधिकारी ने सकलडीहा पीजी कॉलेज सकलडीहा के सभागार में जिला स्तरीय भाषण, पेंटिंग और रंगोली प्रतियोगिता में संविधान दिवस के अवसर अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रूप में बोलते हुए कहा।

भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सकलडीहा पीजी कॉलेज के डॉ. अजय कुमार सिंह यादव तथा डॉ. अमन मिश्रा एवं एलबीएस पीजी कॉलेज मुगलसराय के विनोद कुमार यादव सम्मिलित रहे। इन्होंने प्रथम स्थान अंजू यादव बीए प्रथम सेमेस्टर सकलडीहा पीजी कॉलेज सकलडीहा तथा द्वितीय स्थान वैभव गुप्ता बीएससी तृतीय सेमेस्टर, लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज मुगलसराय एवं तृतीय स्थान उत्कर्ष सिंह बीए पंचम सेमेस्टर शहीद हीरा सिंह महाविद्यालय, धानापुरा को प्रदान किया।

रंगोली प्रतियोगिता प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. सीता मिश्रा , वंदना कुमारी तथा मीनू श्रीवास्तव उपस्थित रही। इन्होंने प्रथम स्थान टीम ए शिल्पी सिंह, सुहानी ,अंजलि जायसवाल बीएससी प्रथम सेमेस्टर राजकीय महिला महाविद्यालय सैयदराजा को प्राप्त हुआ तथा द्वितीय स्थान रियासत अली एमए तृतीय सेमेस्टर, ज्योति और खुशी बीए प्रथम सेमेस्टर सकलडीहा पीजी कॉलेज सकलडीहा को प्राप्त हुआ तथा तृतीय स्थान आरती सोनकर, प्रियांशी जायसवाल तबस्सुम बानो बीए तृतीय सेमेस्टर राजकीय महिला महाविद्यालय सैयदराजा टीम 2 को प्राप्त हुआ।

पेंटिंग प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. इंद्रजीत सिंह डॉ. अनुराग सिंह तथा डॉ. योगेंद्र तिवारी सम्मिलित रहे! इन्होंने पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी तनु बीए तृतीय सेमेस्टर सकलडीहा पीजी कॉलेज सकलडीहा, सुप्रिया चौहान बीए तृतीय सेमेस्टर सकलडीहा पीजी कॉलेज सकलडीहा को द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान अंजलि जायसवाल, सकलडीहा पीजी कॉलेज सकलडीहा तथा नेहा कुमारी बीए तृतीय सेमेस्टर राजकीय महिला महाविद्यालय सैयद राजा को को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्रदान किया। इस प्रतियोगिता में चंदौली जनपद के पांच महाविद्यालयों ने प्रतिभाग किया, यह महाविद्यालय क्रमशः है सकलडीहा पीजी कॉलेज सकलडीहा, राजकीय महिला महाविद्यालय सैयदराजा, लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज मुगलसराय, शहीद हीरा सिंह महाविद्यालय धानापुर तथा मारकंडे महाविद्यालय तारापुर इत्यादि रहे।

कार्यक्रम का प्रारंभ जनपद के नोडल अधिकारी प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडे ने फीता काटकर और सरस्वती मां के चलचित्र पर माल्यार्पण करके किया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर समीम राइन,कार्यक्रम संयोजक ने किया। तथा आभार यज्ञ नाथ पांडे, सहसंयोजक ने व्यक्त किया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान तथा भारत के संविधान की प्रस्तावना की शपथ से किया गयाl महाविद्यालय के सभी अध्यापकों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया।

रजनी कान्त पाण्डेय

मैं रजनी कांत पाण्डेय पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत हूँ,इस दौरान मैंने कई प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएँ दे चूका हूँ. फ़िलहाल समाचार सम्प्रेषण का डिजिटल माध्यम को चुना है जिसके माध्यम से जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर सकूं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!