
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। शासन की ओर से गांव गांव में ग्रामचौपाल का आयोजन किया गया है। जिसके माध्यम से गांव के गरीबों को सरकार की विभिन्न योजना के तहत लाभ दिलाना है। शुक्रवार को विकास खंड के बरंगा और रानेपुर ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को विभिन्न योजना के तहत जानकारी दिया गया।

सचिव संजय कुमार यादव ने कहा कि कोई भी गरीब परिवार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम और सीएम आवास से वंचित नहीं होगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह, श्रम योजना के तहत मिलने वाली पेंशन, जॉब कार्ड, कृषि योजना के तहत मिलने वाली सम्मान निधि संबंधित मिलने वाली योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। अंत में विभिन्न विभाग के स्टॉल के माध्यम से लोगों को जनकल्याण कारी योजना की जानकारी दिया।

इस मौके पर सचिव संजय कुमार यादव, ग्राम प्रधान कन्हैया राम, पूर्व ग्राम प्रधान बुद्धिराम,समाज सेवी रिंकू राम, ग्राम रोजगार सेवक बिहारी राम,पंचायत सहायक कन्हैया राम एवं काफी संख्या में ग्रामवासी और समूह की महिलाएं मौजूद रही।