
Story By- नीरज अग्रहरि
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
कंदवा। थाना क्षेत्र के सिसौरा गांव में शुक्रवार की देर रात 18 वर्षीय किशोरी ने दो मंजिला मकान पर बने कीचन शेड में दुपट्टे से संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लटकी मिली। रात में किशोरी को मां किचन में खोजने गई तो कीचन में टीन शेड के पाइप में दुपट्टे से फांसी लगी देखकर चीखने चिल्लाने लगी। सूचना पर पहुंची कंदवा पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पीएम के लिए जिला अस्पताल में भेजकर अगली कार्रवाई में जुट गई।
सिसौरा गांव निवासी अविनाश शर्मा के दो पुत्र व दो पुत्री है।इसमें 23 वर्षीय बड़ी पुत्री,21 वर्षीय भाई निकलेश शर्मा व 19 वर्षीय सिपाही शामिल है। जबकि मृतका 18 वर्षीय खुशबू शर्मा जमानिया में इंटरमीडिएट की छात्रा है। गृहस्वामी अविनाश शर्मा मजदूरी कर परिवार का जीविकोपार्जन करता है। देर शाम परिवार खाना खाने के बाद सभी अपने अपने कमरों में सोने चले गए। देर रात किशोरी खुशबू कमरे में नहीं मिलने पर मां नीलम देवी उसको खोजने लगी। इस दौरान दो मंजिला पर स्थित किचन शेड में पहुंची तो किशोरी टीन शेड के पाइप से दुपट्टे से फांसी लगाकर लटकी मिली। यह देखकर मृतका की मां चीखने चिल्लाने लगी। सूचना पर पहुंची कंदवा पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारकर पीएम के लिए जिला अस्पताल पर भेजकर अगली कार्रवाई में जुट गई।
इस संबंध में कंदवा थाना प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण पटेल ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी फांसी पर लटकी मिली थी। जिसे पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।