
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। स्थानीय बिजली उपकेन्द्र ग्रामीण फीडर से जुड़े नरैना गांव में जर्जर तार नहीं बदले जाने से आए दिन तार टूटकर जमीन पर गिर रहा है। पिछले साल नंगे तार की चपेट में आने से एक बालिका की मौत हो गयी थी। घटना के बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम किया मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जल्द ही तार बदलने का भरोसा दिए लेकिन तार नहीं बदला गया। जिसे लेकर ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है।
नरैना गांव में नंगे बिजली तार के कारण आए दिन तार टूटने की शिकायत आती रहती है। एक वर्ष पूर्व नंगे तार की चपेट में आने से एक बालिका की मौत हो गयी थी। जिससे नाराज ग्रामीणों ने सकलडीहा नईबाजार मार्ग पर चक्का जाम कर विरोध जताया था। जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीओ व जेई ने नंगे व जर्जर तार को बदलने का आश्वासन भी दिए थे। लेकिन आज तक अधिकारियों ने तार को नहीं बदला। शुक्रवार को जर्जर तार टूट कर गिर गया गनीमत रहीं कि कोई दुर्घटना नहीं हुई।
ग्रामीण चंदन कुमार,आलोक, विजय कुमार पांडेय, मुराहू पटेल,दिनेश शर्मा,राममोहन पांडेय,बेचई पांडेय,सत्येद्र पटेल सहित दर्जनों ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव में बिजली बिल की वसूली करने के लिए अधिकारी आ जाते है लेकिन यहां की समस्या को दूर करने के लिए कभी भी ध्यान नहीं देते है। जर्जर तार के टूटने से गेंहु के खड़ी फसल में आग भी लग सकती है। अगर जल्द ही तार को नहीं बदला गया तो ग्रामीण धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगें।
इस बावत एसडीओ सतीश कुमार ने बताया कि जेई को मौके पर भेजकर जांच कराई जाएगी। उसके बाद तार को बदला जाएगा।