
चंदौली। जिले के चहनियां कस्बा में मुगलसराय मार्ग पर पानी व कीचड़ से लोगो का पैदल चलना तक दुश्वार हो गया है। अधिकारी से लेकर मंत्री तक चुप्पी साधे हुए है। लोग कीचड़ भरे मार्ग में चलने को विवश है।
चहनियां कस्बा में दो दिन पूर्व रुक रुक कर हुए बारिश तो कही जलनिगम की क्षतिग्रस्त पाइप तो कही नाबदान के पानी की निकासी न होने से मुगलसराय मार्ग पर पानी भरने से मुख्य मार्ग पानी भरने के साथ कीचड मे तब्दील हो गया है। लोगो का पैदल चलना दुश्वार हो गया है। जो मार्ग में बड़े बड़े गढ्ढो में पानी व कीचड़ भरने से लोग गिरकर घायल हो रहे है।
ग्रामीणों का कहना है कि केंद्रीय मंत्री ने पहली बार ही चुनाव जीतने पर मार्ग को दुरुस्त कराने का घोषणा किया था। मार्ग पर जगह जगह पानी भरने से कहां सड़क है और कहां गढ्ढा है पता ही नही चलता है। यह कितनी बड़ी बिडंबना है कि विगत 10 वर्ष से खराब पड़े सड़क की दशा कोई सुधारा नही गया। राहगीरों का कहना है कि केवल चुनाव के समय ही घोषणाओं की झड़ी लग जाती है। प्रदेश सरकार द्वारा कस्बा व गांवो में गढ्ढामुक्त योजना केवल हवाहवाई साबित हो रही है।