उत्तर प्रदेशजिलाप्रशासनिकब्रेकिंगशिक्षा

आपात काल स्थिती से निपटने के लिये ग्रामीणों के बीच: इंडियन ऑयल ऑफ साइड मॉक ड्रील

परिवर्तन न्यूज गाजीपुर
जमानियां। तहसील क्षेत्र के बरूइन गांव में इंडियन आयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के पाइप लाइन विभाग‚ और अग्निशमन दल, स्वास्थ्य व पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिये मॉक ड्रील के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया। इस दौरान गोष्ठी के माध्यम से विस्तार से इस मॉक ड्रिल के बारे में जानकारी दी गयी।

जमानिया से गुजरी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (पेट्रोलियम कंपनी) के बरौनी-कानपुर पाइप लाइन की उपस्थिति को लोगों से अवगत कराने हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। डेमो के तौर पर पहले इंडियल आयल की टीम ने पूरा सेट अप लगाया। जिसके बाद आग लगाई गयी। वहीं आस पास मौजूद ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय कोतवाली में दी। जिस पर चौकी से पुलिस मौके पर पहुंच गयी और सड़क के दोनों तरफ आवागमन को रोक दिया। वही पुलिस की टीम ने फायर दमकल विभाग को घटना की सूचना दी। जिस पर टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने की कार्रवाई शुरू की गयी। अग्निशमन की टीम अपने अधिकारी के नेतृत्व में पलक झपकते ही आग को बुझाया। जिसके बाद मौजूदा भीड़ को टीम ने आयोजन स्थल तक ले गयी और गोष्ठी कर सभी को मॉक ड्रिल के बारे में जानकारी दी।

बीकेपीएल मुगलसराय के उप महाप्रबंधक सुमन कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र से अत्यधिक ज्वलनशील एवं उच्च दबाव की पेट्रोलियम पाइपलाइन गुजर रही है। यदि किसी को पाइप लाइन के उपर गीली सतह या डीजल एवं पेट्रोल की गंध या आग लगने का आभास होता है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस तथा उपलब्ध कराये गये टोल फ्री नंबर 18003456105 पर दें। उन्होंने कहा कि उस स्थान से दूर रहे‚ उस क्षेत्र के आस पास आग या चिंगारी न पहुंचे। इसका ध्यान रखें‚ तेल जांच का प्रयास न करें‚ तेल संग्रह करने का प्रयास न करें‚ किसी को भ्रमित न करें‚ आतंकित न हो और न ही अफवाह फैलाये। इस दौरान अन्य विभाग के लोगों ने भी विभिन्न जानकारी दी।

इस अवसर पर आपदा प्रबंधन के आकाश कुमार, राकेश कुमार,अनंत त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

रजनी कान्त पाण्डेय

मैं रजनी कांत पाण्डेय पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत हूँ,इस दौरान मैंने कई प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएँ दे चूका हूँ. फ़िलहाल समाचार सम्प्रेषण का डिजिटल माध्यम को चुना है जिसके माध्यम से जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर सकूं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!