
वसूली कम होने व प्रगति समीक्षा में संतोष जनक नहीं होने पर हुई कार्रवाई
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। सकलडीहा विद्युत वितरण उपखण्ड तृतीय के अधिशासी अभियंता राजन कुमार को प्रबंध निदेशक शम्भू कुमार ने गुरूवार को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई उनपर समीक्षा के दौरान सकलडीहा की संतोष जनक प्रगति न होने के कारण किया गया है। निलंबन के दौरान वह प्रबंध निदेशक कार्यालय डिस्कॉम वाराणसी से सम्बद्ध रहेंगे। विभागीय कार्रवाई से खलबली मची हुई है। वही शुक्रवार को नये एक्सीईएन के नहीं आने पर कार्यालय पर सन्नाटा पसरा रहा। सुबह से लेकर शाम तक कई फरियादी काम नहीं होने पर आकर लौट गये।
अधिशासी अभियंता राजन कुमार को कई समीक्षा बैठकों के दौरान प्रगति को लेकर निर्देशित किया गया था। उसके बाद भी अपने कर्तव्यों व दायित्वों के प्रति अनजान बने रहे है। बार-बार चेतावनी के बाद भी इनके कार्यो में कोई सुधार नही हुआ। लिहाजा प्रबंध निदेशक शम्भू कुमार ने इनको निलंबित कर वाराणसी कार्यालय से अटैच कर दिया है। एक्सईएन के निलंबित होने के बाद कार्यालय पर सन्नाटा पसरा रहा। वही नये एक्सीईएन के नहीं आने पर फरियादी परेशान रहे। जबकि विभागीय अधिकारियों की ओर से बताया गया कि वसूली को लेकर कोई अधिकारी यहां आना नहीं चाहता है। संभवत नये एक्सीईएन जल्द आने वाले है।