
चंदौली। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को 02 अक्टूबर गांधी और शास्त्री जयंती के अवसर पर आयोजित एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सकलडीहा विकास खंड क्षेत्र के दिघवट ग्राम प्रधान अनीता राजभर को गांव के सर्वांगीण विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए जिलाधिकारी के प्रतिनिधि सीडीओ और सैयदराजा विधायक सुशील सिंह द्वारा संयुक्त रूप से प्रशस्ति प्रमाण पत्र और स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात गांव आगमन पर ग्रामीणों ने गाजे- बाजे और फूल- मालाओं से प्रधान और प्रधान प्रतिनिधि रामसूरत राजभर का भव्य स्वागत किया।
ग्राम प्रधान ने नाली, खड़ंजा, चकरोड, सीसी रोड, स्ट्रीट लाईट, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, शौचालय, कूड़ाघर, पंचायत भवन, प्राईमरी स्कूल, सोखता, आएफसी सेंटर आदि कार्यों को मूर्त रूप देकर गांव की जैसे तस्वीर ही बदल दी।
कार्यक्रम में एडीएम, सीडीओ, जिला पंचायत राज अधिकारी, ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट हर्षिता सिंह, ओसी/एसडीएम बिराग पांडेय, जिला दिव्यांग अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।