
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
धीना। आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगवाए गए कैमरे की मदद से धीना पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ लगी।पुलिस ने 48 घंटे के भीतर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के मदद से चोरी हुए सम्प्यूटर उपकरण को बरामद किया।पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक ड़ा0.अनिल कुमार ने अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए मातहतों को दिशा निर्देश दिया है। बीते मंगलवार को देवकली के पंचायत भवन पर दरवाजे के ताला तोड़कर चोर कम्प्यूटर उपकरण पर हाथ साफ कर दिए थे। पुलिस चोरी का मुकदमा दर्जकर अगली कार्रवाई में जुट गई। धीना थाना प्रभारी रमेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज देखने पर एक व्यक्ति को संदिग्ध पाया। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने गुरुवार को आरोपी चोर मदन बिन्द को देवकली पंचायत भवन से गिरप्तार कर लिया।
आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने चोरी हुए सी.पी.यू., मानिटर, प्रिन्टर व दो माउस को बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह बाहर रहकर प्राइवेट कम्पनी में काम कर कमाता है। लेकिन कुछ दिनों से घर आया हुआ था और पैसे की जरूरत थी। तब पंचायत भवन का ताला तोड़कर उसमें रखा कम्प्यूटर , प्रिन्टर, व अन्य सामान चोरी कर लिया था।
पुलिस गिरप्तार अभियुक्त मदन कुमार बिन्द उर्फ मगनू पुत्र दिवाकर बिन्द निवासी देवकली थाना धीना को कागजी कार्रवाई कर जेल भेज दिया। पुलिस टीम में थाना प्रभारी रमेश यादव, उपनिरीक्षक सतीश प्रकाश चौकी प्रभारी कमालपुर,हेड कांस्टेबल अमित वर्मा,कांस्टेबल हरेन्द्र यादव आदि रहे।