
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
अलीनगर। थाना क्षेत्र के आलू मिल पुलिस चौकी के समीप देशी मदिरा की दुकान चकिया रोड से हटाकर बस्ती के पास खोल दिए जाने से आक्रोशित लोगों ने दुकान के पास गुरुवार को पहुंचकर जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया। चेताया कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम लोग उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
आलूमिल पुलिस चौकी के समीप चकिया रोड पर देशी मदिरा की दुकान वर्षों से संचालित हो रही थी। लेकिन इन दिनों इसे हटाकर लंका रोड पर खोल दिया गया है। जहां पूरी तरह घनी बस्ती है। यहां किराना से लेकर तमाम तरह की दुकान भी है। बस्ती के लोगों को आवागमन करने का मुख्य मार्ग भी है। जहां शाम ढलते ही शराबियों का जमावड़ा लग जा रहा है। जिससे महिलाओं के साथ-साथ छात्राओं को भी आवागमन करना मुश्किल हो रहा है। यही नहीं दुकान से सामान खरीदना भी उनके लिए मुसीबत साबित हो रहा है।

इसकी शिकायत महिलाओं ने आबकारी विभाग,एसडीएम से लेकर पुलिस तक प्रार्थना पत्र के माध्यम से गुहार लगा चुकी हैं। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इससे आक्रोशित महिलाओं व पुरुषों ने शराब की दुकान के पास पहुंच कर गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ प्रदर्शन किया।
चेताया कि अगर दुकान यहां से अन्यत्र नहीं हटाई गई तो हम लोग उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से वंदना निगम, माला देवी ,ललिता देवी ,सोनी कुमारी, कृष्णावती देवी, कुसुम सिंह ,शीला देवी सहित तमाम लोग शामिल रहे।