
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। कस्बा स्थित सकलडीहा इंटर कालेज सभागार में शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवम मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर सकलडीहा इंटर कालेज प्रधानाचार्य कमला पति पांडेय ने संबोधित करते हुए कहा की आगामी होने जा रहा देश के आम चुनाव लोकसभा के लिए शत प्रतिशत मतदान आवश्यक है। हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा लोक तंत्र है। जिसकी जड़े मतदाता के मतदान पर ही निर्भर करती है जितनी ज्यादा वोटर घर से निकल कर मतदान करेगे जड़े उतनी ही गहरी और मजबूत होगी हम सब का दायित्व है की लोगो को अधिक से अधिक जागरूक कर के मतदान कराए। जिससे मजबूत सरकार का निर्माण किया जा सके। छात्र-छात्राओं का बड़ा रोल है जो अपने गांव में बुजुर्ग से लेकर युवकों तक को प्रेरित करे की मतदान बूथ पर जाकर पहले मतदान फिर जलपान।

इस अवसर पर घनस्याम त्रिपाठी,राजबली प्रसाद,अनिल कुमार,प्रतिमा सिंह,रविता सिंह,गायत्री मिश्रा विनोद पाठक,संजीव यादव सहित अभिषेक यादव,ममता,प्रिया,सोनी, खुशबू सहित अन्य उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन कैप्टन सत्य मूर्ति ओझा ने किया। इस अवसर पर निबंध,पोस्टर की प्रतियोगिता कराई गई।