
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। जल निगम और फोरलेन सड़क निर्माण कराने वाली कार्यदायी संस्था की लापरवाही से सकलडीहा कस्बा में आये दिन पेयजल की समस्या बनी रहती है। बीते चार दिन से चकवाल खराब होने के कारण कस्बा में पेयजल के लिये हाहाकार मचा हुआ था। बुधवार को कस्बावासियों ने मंत्री अनिल राजभर से मिलकर समस्या से अवगत कराया। मंत्री ने तत्काल विभागीय अधिकारियों को फोन करके समस्या दूर कराने का निर्देश दिया। देर शाम तक पेयजल आपूर्ति बहाल होने पर कस्बावासियों ने राहत की सांस लिया। इस दौरान मंत्री ने अधूरा पड़े ट्यूववेल को शुरू कराये जाने का निर्देश दिया।
कस्बा स्थित टिमिलपुर जलनिगम की तीन लाख लीटर की टंकी से कस्बा सहित आधा दर्जन गांवों में पेयजल आपूर्ति होती है। बीते चार दिनों से जल निगम की टंकी का चकवाल पानी खोलने वाली मशीन खराब होगया है। जिसके कारण पेयजल आपूर्ति बाधित है। होली और रमजान पर्व पर पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर से अवगत कराया।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि दो साल बाद भी जल जीवन मिशन के तहत नागेपुर,सकलडीहा,ईटवा,तेन्दुई सहित कई गांवों में टंकी का निर्माण नहीं हो पाया। टिमिलपुर में जल निगम की टंकी से ही इन गांवों में पेयजल आपूर्ति होता है। बीते एक सप्ताह पूर्व सकलडीहा इंटर कॉलेज गेट के समीप केबिल डालते समय पाइप क्षतिग्रस्त हो जाने से पेयजल आपूर्ति बाधित होगया था। दो दिन बाद ठीक होने पर जल निगम की टंकी की चकवाल पानी खोलने वाली मशीन खराब होगया। जिसके कारण न भरी टंकी खाली हो पा रहा है। टंकी में पानी होने के बाद भी पेयजल आपूर्ति चार दिनो से वाधित है। इसके अलावा बीते छह माह से प्रथम ट्यूवेल की स्टार्ट और पाइप का कनेक्शन नहीं करने से टंकी भरने में 6 से 8 घंटा लग जाता है। जिसके कारण पेयजल आपूर्ति मात्र दो टाइम कुछ समय के लिये मिलता है। मंत्री ने कस्बावासियों की समस्या को संज्ञान में लेते ही देर शाम तक पेयजल आपूर्ति शुरू होने पर कस्बावासियों ने राहत की सांस लिया। कहा कि होली और रमजान के त्योहार पर पानी की समस्या नही हो।
इस मौके पर रतेन्द्र राजभर, अरविंद, विकास, अच्छे, अनूप जायसवाल,सुरेश यादव, मोनू, सुमित, अभय यादव रिंकू, मंगल,पंकज, शिव,मनीष चौहान सहित अन्य रहे।