चंदौलीप्रशासनिकब्रेकिंगशिक्षा

मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना मेें 42 जोड़ो की हुई शादी

परिवर्तन न्यूज चंदौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
चहनियां। स्थानीय विकास खण्ड कार्यालय के प्रांगण में बुधवार को 42 जोड़ो का विवाह सम्पन्न कराया गया। जिसमें 41जोड़ो को हिन्दु रिति रिवाज से और एक जोड़े का मुस्लिम रितिरिवाज से विवाह सम्पन्न कराया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथी ब्लाक प्रमुख अरूण जायसवाल व पूर्व जिलाध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा ने सामुहिक विवाह कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री की संरक्षण में योगी जी के दिशा निर्देशन में अब बेटियां माता-पिता पर बोझ नही रह गया है। इससे सरकार फिजूल खर्च करने का संदेश देते हुए विवाह सम्पन्न करा रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी व विशिष्ट अतिथि द्वारा 42 जोड़ो को आशीर्वाद  देते हुए प्रमाण पत्र वितरण किया।

अब देश व प्रदेश की सरकार स्वयं अपनी जिम्मेदारी लेकर उसे भली-भॉति अमली जामा पहना रहे हैं। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी प्रकाश प्रसाद ने बताया कि विवाह में पैन्ट शर्ट का कपड़ा, पगड़ी, गमछा, साड़ी, चांदी की बिछिया, चांदी का पायल, प्रेशर कुकर, ट्राली बैग, दीवार घड़ी, डबल बेड का कम्बल, स्टील का कंडाल व दामपत्य जीवन जीने के लिए 35000हजार नकद खाते में भेजा गया है।

इस दौरान जयश्याम त्रिपाठी वरिष्ठ भाजपा नेता, ग्राम पंचायत अधिकारी आनन्द यादव, जागृति यादव, कमलेश यादव, अतुल यादव, मनोज, विद्या यादव, ज्ञानेन्द्र कुमार, आशुतोष सिंह, उमेश सिह, अमरेन्द्र, सुमितनन्दन, व कमलेश यादव सहित समस्त कर्मचार व अधिकारी मौजूद रहे।

रजनी कान्त पाण्डेय

मैं रजनी कांत पाण्डेय पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत हूँ,इस दौरान मैंने कई प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएँ दे चूका हूँ. फ़िलहाल समाचार सम्प्रेषण का डिजिटल माध्यम को चुना है जिसके माध्यम से जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर सकूं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!