
परिवर्तन न्यूज चंदौली
चहनियां। शुक्रवार को होली का पर्व मातम मे एक परिवार के लिए बदल गया। बलुवा थाना क्षेत्र के महुआरी निवासी प्रशांत यादव (15 वर्ष ) होली खेलने के बाद परिवार के अन्य लड़कों के साथ गंगा में नहाने गया नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने से मौत हो गईं। दूसरे लड़कों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह तेज बहाव में बह गया।
ग्रामीणों के अनुसार घटना के बाद लड़कों ने चीख-पुकार मचाई और तुरंत घर जाकर परिवार को सूचना दी। प्रशांत के पिता सुभाष यादव यह खबर सुनकर बेसुध हो गए। परिजनों और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर खोजबीन शुरू की और पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रशांत की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। होली के खुशी भरे माहौल में यह हादसा पूरे परिवार के लिए गहरे सदमे में बदल गया।