
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। वर्षों पुरानी परंपरा को निभाते हुए यहां के लोग विधि विधान से होलिका दहन करते है। ढोलक हरमोनिया की धुन पर गाते बजाते फाग गीत शिव मंदिर प्रांगण मे घंटों गाना बजाना पुराने रीतिरिवाज जैसे जोगिडा कहते हुवे एक दूसरे को गले लगाते है।

सकलडीहा विकास खंड क्षेत्र के बथावर गांव मे वर्षों पुरानी परंपरा को यहां के लोग निभाते है। विधि विधान पूर्वक होलिका दहन करते है। फिर होलिका दहन स्थान से सौ मीटर की दूरी पर स्थित शिव मंदिर पर पुराने नए फाग गीत गाते बजाते हुए ढोलक हरमोनिया की धुन पर जोगीढ़ा कहते हुवे घंटों शिव मंदिर प्रांगण मे गीत संगीत का आनंद लेते है।
गांव के बड़े बुजुर्ग कहते है कि समाज के लोगों के साथ बैठकर जब फाग गीत गाया जाता है उस दौरान जिस आनंद की अनुभूति होती है वैसी अनुभूति कृत्रिम यंत्रों से गीत संगीत सुनने से नहीं आती। इस महीने इस पल का साल भर से इंतजार रहता है।