चंदौलीब्रेकिंगशिक्षा

तेनुवट के मुदित पांडेय बने जीएसटी इंस्पेक्टर

परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। संघर्ष करने वालों की कभी हार नहीं होती है। कुछ ऐसा ही तेनुवट गांव निवासी सकलडीहा पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डा.हरिकृष्ण पांडेय के पौत्र मुदित पांडेय एसएससी ग्रेजुवेट लेवल (एसएससी सीजीएल 2024)का परीक्षा उत्तीर्ण करके जीएसटी इंस्पेक्टर के पद पर चयनित हुआ है। इसके चयन से पूरे गांव में खुशी का माहौल है।

तेनुवट गांव निवासी डा.हरिकृष्ण पांडेय सकलडीहा पीजी कॉलेज के समाजशास्त्र शिक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए है। महाविद्यालय के प्राचार्य भी रहे। इनके पुत्र नरेन्द्र पांडेय बिहार में शिक्षक है। नरेन्द्र का एकलौता पुत्र मुदित पांडेय बचपन से ही शिक्षा के प्रति काफी रूचि रखता था। हाईस्कूल तक सेंट थामस स्कूल चंदौली से पढ़ने के बाद इंटर की कोर्स बीएनएस पब्लिक स्कूल वाराणसी से करने के बाद चंड़ीगढ़ से बीटेक की पढ़ाई किया। इसके बाद तैयारी में जुट गये। मुदित पांडेय के एसएससी ग्रेजुवेट लेवल का परीक्षा उत्तीर्ण करके जीएसटी इंस्पेक्टर के पद पर चयनित होने पर परिजन सहित पूरे गांव में खुशी का माहौल है।

दादा डा.हरिकृष्ण पांडेय, पिता नरेन्द्र पांडेय माता उषा पांडेय,बहन अंशिका, चन्द्रधर दिक्षित,पंकज पांडेय, गौरव पांडेय,राजीव दीक्षित,अखिलेश पांडेय,प्रशांत पांडेय,हिमांशु पांडेय आदि ने खुशी जताया है। मुदित ने इसका श्रेयअपने दादा के बताये हुए मार्गदर्शन को दिया है।

रजनी कान्त पाण्डेय

मैं रजनी कांत पाण्डेय पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत हूँ,इस दौरान मैंने कई प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएँ दे चूका हूँ. फ़िलहाल समाचार सम्प्रेषण का डिजिटल माध्यम को चुना है जिसके माध्यम से जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर सकूं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!